बागपत के मस्जिद परिसर में महिला और दो बच्चों की पीट-पीटकर हत्या
बागपत के गांगनौली गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। यहां पर मस्जिद परिसर में रहने वाली एक महिला और उसके दो बच्चों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगो के द्वारा इस मामले को लेकर बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है। ऐसी हैवानियत की मासूम बच्चो को भी नही छोडा और बहरेमी से हत्या कर दी।
baghpat
7:28 PM, Oct 11, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।बागपत के गांगनौली गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। यहां पर मस्जिद परिसर में रहने वाली एक महिला और उसके दो बच्चों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगो के द्वारा इस मामले को लेकर बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है। ऐसी हैवानियत की मासूम बच्चो को भी नही छोडा और बहरेमी से हत्या कर दी।
एक ही परिवार के तीन लोगो की बहरेमी से हत्या
बताया जा रहा है कि,मृतक परिवार मौलाना इब्राहीम पुत्र यामीन, निवासी सुन्ना, जिला मुजफ्फरनगर का रहना वाला है। मौलाना गांगनौली की मस्जिद में रहकर धार्मिक शिक्षण का कार्य करते थे। घटना के समय मौलाना देवबंद में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। उसी बीच महिला और उसके दो बच्चो की पीट —पीटकर बहरेमी से हत्या कर दी गई। सोचने वाली बात है कि,ऐसी भी क्या दुश्मनी होगी कि,इस तरह की घटना को अजांम दिया गया।गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या होने की वजह लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। जिसकी वजह से जमकर बवाल किया गया।
गांव में भारी संख्या पर पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की तलाश में जुटी है। प्रारंभिक जांच में रंजिश या अन्य कारणों की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।