ठाकुरगंज क्षेत्र के भूहर चौकी क्षेत्र फ़रीदीपुर में चोरों के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल
लखनऊ के कोतवाली ठाकुरगंज क्षेत्र के भूहर चौकी क्षेत्र फ़रीदीपुर बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले को लोगो के अंदर चोरी का घटनाओ को लेकर और भी ज्यादा डर बैठ गया है। अभी तक चोरी की घटनाओ को अंजाम को देकर कीमती समान को लूट कर मौेके से फरार हो जाते थे। लेकिन इस घटना के बाद लोगो को अपनी जान की भी चिंता होने लगी है।
lucknow
1:56 PM, Sep 27, 2025
Share:


चोरों के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के कोतवाली ठाकुरगंज क्षेत्र के भूहर चौकी क्षेत्र फ़रीदीपुर बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले को लोगो के अंदर चोरी का घटनाओ को लेकर और भी ज्यादा डर बैठ गया है। अभी तक चोरी की घटनाओ को अंजाम को देकर कीमती समान को लूट कर मौेके से फरार हो जाते थे। लेकिन इस घटना के बाद लोगो को अपनी जान की भी चिंता होने लगी है। बताया जा रहा है कि,महिला के ऊपर चोरा के द्वारा चाकू से हमला किया गया। जिसके बाद चोर मौके से फरार हो गए। इस हादसे को लेकर पूरे क्षेत्र वासियों डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्रमीणो का आरोप पुलिस की लापरवाही की वजह सें तेजी से हो रही चोरी
चोरी की बढती घटनाओ को लेकर ग्रमीणो के द्वारा बताया जा रहा है कि,चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है। चोर चोरी की घटनाओ को लगातार अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। पीडितो के द्वारा शिकायत करने पर पुलिस बस आश्वासन देती है। लेकिन कार्यवाही तो सामने नही आती है। लोगो का पुलिस को लेकर आरोप है कि,पुलिस अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नही निभा रही है। जिसकी वजह से लोगो का जीना हराम हो गया हैं। आए दिन चोरी की घटनाओ को लेकर लोगों ने पुलिस गलती पर सवाल उठाते हुए पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिना बुलाए पुलिस किसी भी क्षेत्र में नहीं आती है और ना ही रात में गस्ती करती है। पुलिस की गैर जिम्मेदारी की वजह से चोरी की घटनाए रूकने की बजाय और भी तेजी से बढी हुई है।