समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है। युवक ने जवलनसील पदर्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। इस घटनास के पूरे इलाके में कोहराम मचाकर रख दिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में युवक को भर्ती कराया। युवक पहचान योगेश गोस्वामी निवासी अलीगढ का रहने वाले युवक के रूप मे हुई है
lucknow
4:20 PM, Sep 10, 2025
Share:


समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है। युवक ने जवलनसील पदर्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। इस घटनास के पूरे इलाके में कोहराम मचाकर रख दिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में युवक को भर्ती कराया। युवक पहचान योगेश गोस्वामी निवासी अलीगढ का रहने वाले युवक के रूप मे हुई है। हर किसी के मन मे यही सवाल है कि,आखिर युवक ने इस तरह खुद को आग लगाकर अपनी जान देनी की कोशिश क्यो की होगी। इस मामले को लेकर हडंकप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। युवक का इलाज सिविल हॉस्पिटल में डाक्टरो के द्वारा किया जा रहा है। वहां पर डाक्टारो के द्वारा युवक की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है।
मुंह बोली बहन को न्याय दिलाने के लिए लखनऊ आया था योगेश गोस्वामी
अलीगढ़ से आई मुस्लिम महिला समा के साथ छेड़छाड़ का मामला महिला समा के मुंह बोले भाई योगेश गोस्वामी ने सपा कार्यालय के बाहर खुद को आग लगाई है। बताया जा रहा है कि,मुंह बोली बहन को न्याय दिलाने के लिए योगेश गोस्वामी आया था।पीड़ित समा की मां ने योगेश गोस्वामी को बचपन से पालपोश के बड़ा किया था। ठेकेदार समीम, फहीम और एक अन्य पर छेड़छाड़ का आरोप है।
मुख्यमंत्री समेत उच्च अधिकारियों से न्याय न मिलने पर उठाया यह कदम
योगेश गोस्वामी ने मुख्यमंत्री समेत उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन उसको कही से भी न्याय न मिलने की वजह से उसने खुद का आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस मामले को लेकर सरकार पर भी काफी ज्यादा सवालो को उठाया जा रहा है कि,आखिर कब हमारे देश की बहन बेटियां इस तरह हैवानियत का शिकार होती रहेगी।