सपा ऑफिस के पास आत्मदाह करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर युवक ने आत्मदाह करने वाले की युवक इजाज के दौरान मौत हो गई। जब युवक को इजाज के लिए पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में युवक को भर्ती कराया। जहां पर युवक की पहचान योगेश गोस्वामी निवासी अलीगढ का रहने वाले युवक के रूप मे हुई थी। इस मामले को लेकर बहुत ही बवाल हुआ था। युवक का इलाज सिविल हॉस्पिटल में डाक्टरो के द्वारा किया जा रहा था।
lucknow
1:22 PM, Sep 16, 2025
Share:


सपा ऑफिस के पास आत्मदाह करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर युवक ने आत्मदाह करने वाले की युवक इजाज के दौरान मौत हो गई। जब युवक को इजाज के लिए पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में युवक को भर्ती कराया। जहां पर युवक की पहचान योगेश गोस्वामी निवासी अलीगढ का रहने वाले युवक के रूप मे हुई थी। इस मामले को लेकर बहुत ही बवाल हुआ था। युवक का इलाज सिविल हॉस्पिटल में डाक्टरो के द्वारा किया जा रहा था। वहां पर डाक्टारो के द्वारा युवक की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही थी।
मुंह बोली बहन को न्याय दिलाने के लिए लखनऊ आया था योगेंद्र गोस्वामी
अलीगढ़ से आई मुस्लिम महिला समा के साथ छेड़छाड़ का मामला महिला समा के मुंह बोले भाई योगेंद्र गोस्वामी ने सपा कार्यालय के बाहर खुद को आग लगाई थी। बताया जा रहा है कि,मुंह बोली बहन को न्याय दिलाने के लिए योगेंद्र गोस्वामी आया था।पीड़ित समा की मां ने योगेश गोस्वामी को बचपन से पालपोश के बड़ा किया था। ठेकेदार समीम, फहीम और एक अन्य पर छेड़छाड़ का आरोप था ।
आत्महत्या के लिए उकसाने की हुई एफआईआर
योगेंद्र गोस्वामी ने 5 दिन पहले सपा ऑफिस के बाहर आत्मदाह किया था। बताया जा रहा है कि,अलीगढ़ के तीन दबंग भाइयों दानिश वसीम व नाजिम को दिए उधार के पैसे नहीं मिलने से मृतक परेशान था। गौतमपल्ली थाने में योगेंद्र के मुंहबोले भाई बहन असमा और गुड्डू पर दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर हुई।