समुदाय विशेष के युवक ने घर में घुसकर किशारी से किया जबरदस्ती का प्रयास
लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके के एक गांव में समुदाय विशेष के युवक ने घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपी आमिर पर एफआईआर दर्जकर जांच शुरु किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है। घटना के समय किशोरी के अभिभावक अपने घर हरदोई गए हुए थे।
UTTAR PRADESH
1:27 PM, Jul 21, 2025
Share:


बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में समुदाय विशेष के युवक ने दुष्कर्म का किया प्रयास सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके के एक गांव में समुदाय विशेष के युवक ने घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपी आमिर पर एफआईआर दर्जकर जांच शुरु किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है। घटना के समय किशोरी के अभिभावक अपने घर हरदोई गए हुए थे।
किशोरी ने खुद को बचाने के लिए आरोपी से किया संघर्श
पीडिता के पिता ने बताया कि,शनिवार 19 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ हरदोई स्थित घर गए हुए थे। यहां बीकेटी सिथत घर पर उनकी 14 वर्षीय बेटी अकेली थी। रविवार सुबह लगभग 11:45 बजे आरोपी आमिर घर आया था। आरोपी ने घर में घुसकर गलत काम करने के लिए बल पूर्वक बेटी को पटकने लगा।
रविवार सुबह हुई घटना,आरोपी बाइक मोबाइल छोडकर भागा
पीडिता ने आरोपी से खुद को बचाने के लिए खूब संघर्श किया। उसकी चीख पुकार और शोर सुनकर पडोसी आ गए। जिससे आरोपी अपनी टीवीएस बाइक और मोबाइल छोडकर भाग गया। इस प्रकार पीडिता की जान और इज्जत बच सकी।
केस दर्जकर आरोपी से पूछतांछ जारी
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि,पीडिता के पिता ने सोमवार को लिखित शिकायत दिया है। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।