यूपी में सरकारी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ आप सांसद संजय सिहं ने भाजपा विधायक योेगेश शुक्ला के पैत्रक गांव में किया प्रदर्शन
लखनऊ के बख्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के पैत्रक गांव पहाडपुर में बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली से सांसद संजय सिंह ने धरना प्रदर्शन किया है। उन्होने विधायक के गांव सहपुरवा से लेकर पहाडपुर गांव तक पैदल मार्च किया और दोनो स्कूलों के सामने स्कूल मर्जर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होने इसके लिए यूपी की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
UTTAR PRADESH
3:03 PM, Jul 10, 2025
Share:


पहाडपुर कॅपोजिट स्कूल के सामने प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के विधायक संजय सिंह सौ0RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के पैत्रक गांव पहाडपुर में बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली से सांसद संजय सिंह ने धरना प्रदर्शन किया है। उन्होने विधायक के गांव सहपुरवा से लेकर पहाडपुर गांव तक पैदल मार्च किया और दोनो स्कूलों के सामने स्कूल मर्जर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होने इसके लिए यूपी की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
सहपुरवा के 27 स्टूडेंट ने स्कूल जाना बंद किया
प्रदेश में बडी संख्या में स्कूलों का मर्जर किया गया है। जिसमें लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित पहाडपुर का सहपुरवा प्राथमिक विधालय का मर्जर पहाडपुर स्थित कम्पोजिट स्कूल में कर दिया गया है। इसकी वजह से सहपुरवा के 27 बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया। आम आदमी पार्टी यूपी में स्कूलों के मर्जर का विरोध कर रही है। जिसको लेकर दिल्ली के सांसद संजय सिंह ने इस विषय पर सहपुरवा स्कूल और पहाडपुर कम्पोजिट स्कूल के सामने कार्यकर्ताओं,अभिभावकों और स्टूडेंट के साथ धरना व प्रदर्शन किया है।
भाजपा सरकार पर आरोप जहां गरीब और शोषित है वहां स्कूल बंद किए गए—संजय सिंह
संजय सिहं ने यहां पर कहा कि सहपुरवा प्राथमिक विधालय में 27 बच्चे थे और बच्चे इस साल एडमिशन लेने वाले थे। लेकिन उसक पहले ही सरकार ने स्कूल को बंद कर दिया। यहां से पहाडपुर कम्पोजिट स्कूल दो नही ढाई किमी है। इसके रास्ते में जंगल है जहां पर बंदरों के खौफ से बच्चे डरते है। बडी सडक को पार करके जाना होगा। उन्होने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि जहां पर दलित पिछडे और शोषित रहते है सरकार वहां पर स्कूल बंद कर रही है।शिक्षा का अधिकार अधिनियम में कहा गया है कि सरकारी स्कूल एक किमी के दायरे में होगा। लेकिन सरकार ने यहां पर शिक्षा को इन ग्रामीणों से दूर कर दिया है।
सहपुरवा स्कूल के सामने दरी बिछाकर बैठ गए संजय सिंह,पहाडपुर कम्पोजिट तक किया पैदल मार्च
सहपुरवा गांव के ग्रामीणों और बच्चों के साथ आप सांसद संजय सिंह बंद स्कूल के सामने ही धूप में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। लगभग पौन घंटे तक धरना करने के बाद वह लगभग 50 ग्रामीणों,अभिाभावकों और बच्चों के साथ लगभग ढाई किमी पैदल मार्च करते हुए पहाडपुर गाव पहुचें। जहां पर उन्होने पहाडपुर कम्पोजिट स्कूल के सामने भी प्रदर्शन किया। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि यूपी के योगी बाबा को इन गांव में आकर यह देखना चाहिए कि,स्कूल बंद होने से इन बच्चों और उनके अभिभावकों पर क्या बीत रही है।