लखनऊ के बाजार खाला क्षेत्र में तेज रफ्तार के कहर में गई अभिषेक सिंह की जान
लखनऊ के बाजार खाला क्षेत्र मे भीषण सडक हादसे के दौरान एक युवक की मौत होने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,तेज रफ्तार बुलेट ने मोटरसाइकल सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी दी। जिसकी वजह से युवक बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। सडक हादसो का सिलसिला लगातार बढता ही जा रहा है जिसकी वजह से न जाने कितनो लोगो को अपनी जान से हाथ— धोना पडता है।
lucknow
7:28 PM, Dec 9, 2025
Share:


तेज रफ्तार बुलेट की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकल पर सवार होटल मैनेजर की मौत सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बाजार खाला क्षेत्र मे भीषण सडक हादसे के दौरान एक युवक की मौत होने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,तेज रफ्तार बुलेट ने मोटरसाइकल सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी दी। जिसकी वजह से युवक बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। सडक हादसो का सिलसिला लगातार बढता ही जा रहा है जिसकी वजह से न जाने कितनो लोगो को अपनी जान से हाथ— धोना पडता है। मगर यातायात व्यवस्था में कोई भी बदलाव होने की आशंका नही है। । जिसको लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है।
हादसे के दौरान मौके पर मौत
मृतक की पहचान 24 वर्षीय अभिषेक सिंह हरदोई स्थित कटका खुर्द के रहने वाले के रूप में सामने आयी है। जो कि,नाका स्थित चौराहे के पास एक होटल में होटल मैनेजर के पद पर थे। मृतक के परिवार में पत्नी लक्ष्मी दो बेटे हैं। सूत्रो के अनुसार ,सोमवार की रात लगभग 10:00 बजे बाजारखाला स्थित ऐशबाग ओवर ब्रिज के पास मोड पर एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने मोटरसाइकल में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पीछे बैठा अभिषेक सर के बल रोड पर गिर गया। वहीं दूसरी ओर मोटरसाइकिल चला रहे हैं आदर्श भी बाइक अनियंत्रित होने की वजह से गिर पडे । इस हादसे के दौरान अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। लेकिन वहां पर डाक्टरो ने बताया कि, उनकी मौत हो चुकी है।
मृतक के भाई दीपक ने बताई खास बाते
घटना को लेकर भाई दीपक ने बताया कि, उनका भाई अभिषेक दो दिन पहले घर का हाल-चाल लेने के लिए हरदोई अपने घर गया हुआ था। वह सोमवार शाम अपने दोस्त आदर्श के साथ वापस ड्यूटी पर मोटरसाइकल से जा रहा था। मोटरसाइकल आदर्श चला रहा था । वह पीछे बैठा हुआ था। युवक की मौत को लेकर पूरे परिवार में दुख के बादल छाए हुए है। परिजनो का रो—रोकर बुरा हाल हो गया है।युवक की पत्नी की तो एक ही पल मेे दुनिया ही उजड गयी। उसने अपने पति को खो दिया। अब वो अपना और दो बेटो का खर्चा — पानी,पढाई — लिखाई कैसे मैनेज करेगी।
लोगो का फूटा गुस्सा
सडक हादसो को लेकर यातायात व्यवस्था की एक बहुत ही बडी लापरवाही सामने आ रही है। आए दिन हादसो में लोगो की मौत की खबरे आती रहती है। लेकिन प्रशासन को कुछ सुनाई और दिखाई नही देता है। एक तरफ लोगो के परिवार उजड रहे है। लेकिन प्रशासन मौन बनकर बैठा हुआ है। जैसे कि,लोगो की जान की कोई कीमत ही नही है। लोगो का आरोप है कि,कई बार शिकायत पत्र देने के बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई है। इन सब हालतो को लेकर लोगो को गुस्सा आसमान तक पहुंच चुका है।

