जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर हुआ आकस्मिक विस्फोट, नौ की दर्दनाक मौत,30 से अधिक घायल
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर एक आकस्मिक विस्फोट होने की घटना उजागर हुई है। इस विस्टफोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल लोगो की बात सामने आयी है।
jammu kashmir
5:10 PM, Nov 15, 2025
Share:


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर हुआ आकस्मिक विस्फोट सौ0 RExpreess भारत
उत्तर प्रदेश। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर एक आकस्मिक विस्फोट होने की घटना उजागर हुई है। इस विस्टफोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल लोगो की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि, यह विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस और फोरेंसिक टीमें हाल ही में फरीदाबाद में उजागर हुए एक 'व्हाइट-कॉलर' आतंकी मॉड्यूल से जब्त किए गए विस्फोटकों को संभाल रही थीं और उनके नमूने ले रही थीं। उसी समय यह विस्फोट हो गया।
भारी मात्रा में जब्त किए गए अमोनियम नाइट्रेट और अन्य रसायनों के कारण हुआ विस्फोट
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण आकस्मिक विस्फोट बताया है। यह विस्फोट भारी मात्रा में जब्त किए गए अमोनियम नाइट्रेट और अन्य रसायनों के कारण हुआ, जो अत्यधिक अस्थिर प्रकृति के थे।उनका कहना है कि,यह विस्फोट दिल्ली में हुए बम धमाके की तरह नही हुआ है। दिल्ली में हुई घटना के पीछे आतंकी लोगो का हाथ था। लेकिन यह विस्फोट आतंकवादी हमला नही है। यह तो बस एक आकस्मिक विस्फोट है। जिससे यह साफ होता है कि,इस मामले में दूर — दूर तक आतंकी हमला का कोई रिश्ता नही है और न ही इस रिश्ता दिल्ली में हुए दर्दनाक दम धामके से है।
पुलिस ने अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट की वारदात
बताया जा रहा है कि,इस हादसे के शिकार मृतकों में एक नायब तहसीलदार,फोरेंसिक टीम के सदस्य, पुलिस अधिकारी और एक स्थानीय दर्जी शामिल थे।यह विस्फोटक उसी आतंकी मॉड्यूल से जुड़े थे। जो हाल ही में दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के लिए भी जिम्मेदार था। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। नौगाम पुलिस स्टेशन में ही इस आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ प्राथमिक मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बता दे कि, पुलिस ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि, यह एक आतंकी हमला था और स्पष्ट किया है कि, नमूना लेने की प्रक्रिया के दौरान विस्फोट हुआ।

