पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाला मुनीम अरेस्ट
लखनऊ पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाले मुनीम अरेस्ट किया गया।गिरफ्तार आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी ने बैंक का कर्ज़ चुकाने के लिए झूठी लूट की कहानी बताई।अपने मालिक को 5 लाख रुपए की लूट होने की सूचना देकर हड़पना चाह रहा रकम था।आरोपी द्वारा बताया गया कि, बदमाशों द्वारा स्कूटी से जाते हुए रास्ते में सिर पर पत्थर मारकर गाड़ी गिरने के बाद 5 लाख रुपए की लूट की गई ।
lucknow
12:05 PM, Sep 21, 2025
Share:


पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाला मुनीम अरेस्ट सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाले मुनीम अरेस्ट किया गया।गिरफ्तार आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी ने बैंक का कर्ज़ चुकाने के लिए झूठी लूट की कहानी बताई।अपने मालिक को 5 लाख रुपए की लूट होने की सूचना देकर हड़पना चाह रहा रकम था।आरोपी द्वारा बताया गया कि, बदमाशों द्वारा स्कूटी से जाते हुए रास्ते में सिर पर पत्थर मारकर गाड़ी गिरने के बाद 5 लाख रुपए की लूट की गई ।
एसएचओ नाका श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली कामयाबी
एसएचओ नाका श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को कामयाबी मिली है। पुलिस ने बताया कि,घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुची और पूरे मामले की जांच में जुट गई। सीसीटवी फुटेज के जरिए व सख्ती से पूछताछ में आरोपी के द्वारा सच कबूल करवाया गया।पुलिस ने आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी की निशानदेही पर 5 लाख रुपए बरामद करने केसाथ झूठी लूट की घटना का खुलासा किया ।