विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र का मामला
लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने बताया कि,आरोपी मासूम लोगो से पैसे लेकर उनको विदेश भेजने सपने दिखाकर उसने ठगी करता था। आरोपी के पास से पुलिस ने फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र जॉब ऑफर लेटर बरामद किया है। पुलिस की जांच के दौरान आरोपी की पहचान आकाश कुमार बिहार निवासी के रूप में हुई है।
lcuknow
7:51 PM, Oct 25, 2025
Share:


विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने बताया कि,आरोपी मासूम लोगो से पैसे लेकर उनको विदेश भेजने सपने दिखाकर उसने ठगी करता था। आरोपी के पास से पुलिस ने फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र जॉब ऑफर लेटर बरामद किया है। पुलिस की जांच के दौरान आरोपी की पहचान आकाश कुमार बिहार निवासी के रूप में हुई है। जिसको पुलिस के द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के अपराध में पकडा गया है।
युवको को विदेश में नौकरी का झांसा देकर करता था ठगी
बताया जा रहा है कि, आरोपी युवा पीढी के युवको को विदेश में नौकरी देने का झांसा देते था। उसके बाद युवको से बडी मात्रा मे रकम लेकर फरार हो जाता था। आरोपी की ठगी के शिकार युवको के द्वारा गोमती नगर थाने में शिकायत करने पर पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर कार्यवाही की गई। जिसके दौरान आरोपी पर एक्शन लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के बारे में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

