मानसिक मंदित युवती से दुष्कर्म का आरोप,पुलिस की हिरासत में आरोपी, लखनऊ के मानक नगर का मामला
लखनऊ के मानक नगर से एक हैवानियत का मामला सामने आया है मानसिक मंदित युवती से दुष्कर्म आरोप लगाया है। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,मानासिक रूप से कमजोर युवती अपने घर के बाहर थी। युवती को अकेले देखकर कर पडोसी के युवक ने उसकी हालत का फायदा उठाकर उससे बाहर घूमने के बहाने अपने साथ स्कूटी पर बैठाया और कही अंजान जगह पर ले जाकर उसके साथ दूष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया।
lcuknow
3:56 PM, Nov 4, 2025
Share:


आरोपी युवक दुर्विजय को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मानक नगर से एक हैवानियत का मामला सामने आया है मानसिक मंदित युवती से दुष्कर्म आरोप लगाया है। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,मानासिक रूप से कमजोर युवती अपने घर के बाहर थी। युवती को अकेले देखकर कर पडोसी के युवक ने उसकी हालत का फायदा उठाकर उससे बाहर घूमने के बहाने अपने साथ स्कूटी पर बैठाया और कही अंजान जगह पर ले जाकर उसके साथ दूष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है।
मोहल्ले के बच्चो ने दी युवती के परिजनो को सूचना
बताया जा रहा है कि,जब आरोपी दुर्विजय ने मानसिक रूप से कमजोर युवती को बाहर टहलाने के बहाने उसके साथ हैवानियत की। युवती के परिजनो को मोहल्ले के बच्चों ने जब यह बात बताई। तब परिजनो ने आरोपी को फोन किया। मगर आरोपी ने अपना फोन मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। जिसके बाद परिजनो ने पुलिस को सारी घटना की सूचना प्रदान की। पीडित के परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने मुकादमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करके आरोपी को दबोचा
पुलिस ने बताया कि,युवती के पिता के द्वारा थाने मे सूचना प्राप्त हुई कि, मानसिक रूप मे कमजोर चल रही उसकी बेटी को मोहल्ले का एक युवक अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर ले गया है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी की स्कूटी के नंबर को लेकर युवती और आरोपी की तलाश करनी चालू की। जांच के दौरान पुलिस को युवती मिली जिसके बाद युवक को उसके परिजनो को सौप दिया गया। पुलिस के द्वारा युवती का मेडिकल करवाया जा रहा है। इसके अलावा,आरोपी पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

