नौकरी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लखनऊ के गुडम्बा क्षेत्र की घटना
लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,नौकारी का झांसा देकर तीन साल लगातार युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। युवक ने युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दोस्ती की और फिर उसका शरीरिक शोषण किया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। इस तरह की घटनाओ को लेकर लडकियो की सुरक्षा पर उनके अभिवाको को खतरा महसूस हो रहा है।
lucknow
4:06 PM, Nov 11, 2025
Share:


नौकरी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,नौकारी का झांसा देकर तीन साल लगातार युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। युवक ने युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दोस्ती की और फिर उसका शरीरिक शोषण किया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। इस तरह की घटनाओ को लेकर लडकियो की सुरक्षा पर उनके अभिवाको को खतरा महसूस हो रहा है।
मीठी — मीठी बातो मे युवती को फंसाया
पीडता का आरोप है कि,आरोपी शुभम गुप्ता ने उसे नौकारी दिलाने की बात की थी। उसके बाद आरोपी से उससे मीठी — मीठी बात करके उससे दोस्ती की और फिर युवती को प्यार के जाल में फंसाया। आरोपी तीन साल पीडिता को नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब पीडिता को यह सब बात चली कि, उसके साथ धोखा किया जा रहा है और कोई भी नौकारी नही मिलने वाली है। उसके वाली उसके बाद उसने आरोपी से विरोध जताया। लेकिन उल्टा आरोपी उससे ही ब्लैकमेल करने लगा। जिसके बाद पीडिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस ने आरोपी को पकडा
बताया जा रहा है कि,पीडिता के द्वारा गुडम्बा पुलिस से शिकायत करने के बाद इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आरोपी पर कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि,पीडिता के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, आरोपी पर पीड़िता को ब्लैकमेल करने, लगातार शारीरिक शोषण करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप है। जिसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

