बीकेटी में एसीपी के चालक सिपाही से मारपीट,वीडियो वायरल
लखनऊ के बख्शी का तालाब में एसीपी के चालक सिपाही अर्चित चौहान के साथ मारपीट हुई है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि विवाद बाइक हटाने को लेकर शुरू हुआ था। सिपाही अर्चित चौहान जब सादी वर्दी में थे, तब दर्जन भर लोगों ने उन पर हमला किया। जिससे उन्हें चोटें आईं। मारपीट के बाद छीना-झपटी भी हुई। सिपाही ने अपना परिचय देकर किसी तरह खुद को बचाया।
lucknow
1:03 PM, Dec 11, 2025
Share:


बीकेटी में एसीपी के चालक सिपाही अर्चित चौहान से मारपीट सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में एसीपी के चालक सिपाही के साथ मारपीट होने की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि,बुधवार की रात नशे की हालत में एसीपी के चालक सिपाही अर्चित चौहान के साथ मारपीट की घटना हुई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे साफ — साफ दिखाई दे रहा है कि,किस तरह सिपाही के साथ मारपीट की जा रही है। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा बनी हुई है। जब एसीपी के चालक सिपाही के साथ ऐसी घटनाएं हो रही है। तब आम जनता का तो क्या ही होगा।
बाइक हटाने पर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि, विवाद बाइक हटाने को लेकर शुरू हुआ था। देखते ही देखते विवाद बहुत ही अधिक बढ गया। जब यह विवाद चल रहा था तब अर्चित चौहान जब सादी वर्दी में थे। तब दर्जन भर लोगों ने उन पर हमला किया। मारपीट के दौरान सिपाही को काफी ज्यादा चोटें आने की बात सामने आयी है। इनता ही नही बल्कि मारपीट के बाद छीना-झपटी भी हुई थी। लेकिन किसी भी तरह से सिपाही ने अपना परिचय देकर खुद को बचाया और वहां से भाग निकला।
लोगो ने सिपाही पर लगाए आरोप
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि, सिपाही नशे की हालत में महिलाओं और नागरिकों के साथ अभद्रता और बदसलूकी कर रहा था। जिसको लेकर वहां पर उपस्थिति लोगो ने सिपाही की इस हरकत को लेकर विरोध जताया। मगर सिपाही नशे की हालत में था और वहां लोगो से उलझ पडा। जिसके बाद लोगो ने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। मामला बहुत ही ज्यादा बढ चुका था। लेकिन तभी सिपाही ने अपनी पहचान बताई तब लोगो ने उसे वहां से जाने दिया। लेकिन लोगो का कहना है कि,कोई भी हो मगर नशे की हालत में महिलाओ के साथ अभद्रता और बदसलूकी करना बहुत ही गलत है जो कि,बदार्शत नही की जाएगी।
बीकेटी थाना प्रभारी संजय सिंह कर रहे जांच
एसीपी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया है कि,इस घटना को लेकर बहुत ही ज्यादा हंगामा मचा हुआ है। जिसकी वजह से इस मामले की गंभीरता को देखते हुए। बीकेटी थाना प्रभारी संजय सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। उनका कहना है कि,इस मामले में जिसकी भी गलती सामने आएगी। उससे कानून के द्वारा सजा मिलेगी।पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

