Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/advocate dies due to current in mahingwa current farmer killed in poultry farm located in goods 20250803 667

महिंगवा में करंट से अधिवक्ता की मौत,माल स्थित पोल्ट्री फार्म में पखें में उतरा करंट किसान चिपका मौत

लखनऊ के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में करंट लगने से एक मजूदर और अधिवक्ता की मौत हो गयी। पहली घटना माल के थरी गांव के एक मुर्गी फार्म पर 25 वर्षीय दिव्यांग किसान केशन पाल के साथ हुई है। वहीं दूसरी घटना बख्शी का तालाब इलाके के महिंगवा में राजपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अधिवक्ता राकेश कुमार यादव की खेत में फसल को पानी देने के दौरान करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

UTTAR PRADESH

1:59 PM, Aug 3, 2025

Share:

महिंगवा में करंट से अधिवक्ता की मौत,माल स्थित पोल्ट्री फार्म में पखें में उतरा करंट किसान चिपका मौत
logo

माल के थरी गांव में केशनपाल के घर लगी भीड़,​अधिवक्ता राकेश की फाइल फोटो सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में करंट लगने से एक मजूदर और अधिवक्ता की मौत हो गयी। पहली घटना माल के थरी गांव के एक मुर्गी फार्म पर 25 वर्षीय दिव्यांग किसान केशन पाल के साथ हुई है। वहीं दूसरी घटना बख्शी का तालाब इलाके के महिंगवा में राजपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अधिवक्ता राकेश कुमार यादव की खेत में फसल को पानी देने के दौरान करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

पोल्ट्री फार्म के पंखे में उतरा करंट

माल के थरी गांव निवासी केशनपाल गांव के एक किसान की बाग में स्थित पोल्ट्री फार्म में रहता है। यहां पर फर्राटा पंखे पर उतरे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। केशनपाल के भाई लेखराम ने पुलिस को बताया कि,रविवार सुबह लगभग 12 बजे मजदूरों ने केशनपाल के शव को पंखे के पास पडे देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी गई। वहीं परिजन केशनपाल के शव को घर ले गए। पुलिस ने पंचायतनामा कार्यवाही पूरी करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक के परिवार में पिता भारत और मां राजरानी के साथ भाई लेखराम है। मृतक अविवाहित था और बोलने तथा सुनने में असमर्थ था।

खेत में फसल की सिंचाई कर रहे अधिवक्ता की करंट से मौत

महिंगवा के राजपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अधिवक्ता राकेश कुमार यादव रविवार की दोपहर लगभग दो बजे करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।ग्रामीणों के मुताबिक अधिवक्ता राकेश कुमार  यादव अपने धान की फसल को पानी देने गया था।जहां निजी नलकूप के पास लगे छोटे ट्रान्सफार्मर से आए तार में राकेश का हाथ चिपक गया। जिसके हाथ तीन उगलियां झुलस गयी। लगभग डेढ बजे चकमार्ग से गुजर रहे ग्रामीणों ने राकेश को पडे देखा तो उनके घर सूचित किया।परिवारी जन मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक अधिवक्ता के परिवार में बडा बेटा आशीष यादव,दो छोटी बेटियां रुचि यादव और गरिमा यादव तथा मां सीमा यादव है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.