एग्रो इनपुट डीलर्स एसोशिएसन लखनऊ की बैठक,बीकेटी में

बीकेटी के मिलन लॉन में आयोजित बैठक में विक्रेता सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में एग्रीकल्चर प्रोडक्ट विक्रेता अब कृषि विभाग की मानमानी के खिलाफ आरपार के मूड में नजर आ रहे है। शनिवार को प्रदेश में विक्रेताओं की बंदी के बाद रविवार को भी खाद,उर्वरक,कृषि प्रोडक्ट विक्रेताओं की दुकानें बंद रही। लखनऊ में रविवार को एग्रो इनपुट डीलर्स एसोशिएसन ने सभी फुटकर विक्रेताओं की एक बैठक बुलायी है। इस बैठक में विक्रेता अगामी योजनाओं को लेकर नीति निर्धारण करेंगे।
बख्शी का तालाब के मिलन लॉन में संगठन की आपातकालीन बैठक
रविवार को बख्शी का तालाब के अस्ती रोड स्थित मिलन लॉन में शुरु हो रही संगठन की बैठक में सुबह से बडी संख्या में कृषि प्रोडक्ट विक्रेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि यहां पर लगभग 15 सौ की संख्या विक्रेता बैठक में भाग लेने के लिए पहुचेंगे। इनकी मौजूदगी में आगे की विषर्यो पर निर्णय लिया जाएगा।
विक्रेताओं में आखिर नाराजगी क्यों
जून माह में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ साथ कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने भी कई फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की है। इसमें मूल्य से अधिक दर पर खाद बिक्री के साथ भंडारण ,लाइसेंस,नकली खाद की बिक्री सहित कई मानकों को शामिल है। इस छापेमारी का फुटकर विक्रेता विरोध कर रहे है। इनका विरोध अब प्रदेश स्तर तक पहुंच चुका है। जिसमें दुकानों की बंदी के साथ साथ कई संगठन एक दूसरे के समर्थन में मैदान में आ गए है।

अंतर जनपदीय बाइक चोरों के गैंग का पर्दाफाश 13 बाइक बरामद तीन गिरफतार
UTTAR PRADESH

मौसम विभाग ने कहा 30 जून के बाद प्रदेश के कई जिलों में खूब झमाझम बरसेंगे बादल
UTTAR PRADESH

अत्याधुनिक होगा यूपी का पर्यटन भवन खर्च होंगे 6.92 करोड़
UTTAR PRADESH

कृषि शिक्षा को ग्रामीण जरूरतों से जोड़ें- राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
UTTAR PRDESH

प्रयागराज से किशोरी का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
UTTAR PRADESH

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के 11वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,मंत्री शिवराज सिंह चौहान,यूपी की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और सीएम योगी
UTTAR PRADESH