एग्रो इनपुट डीलर्स एसोशिएसन लखनऊ की बैठक,बीकेटी में
लखनऊ में एग्रीकल्चर प्रोडक्ट विक्रेता अब कृषि विभाग की मानमानी के खिलाफ आरपार के मूड में नजर आ रहे है। शनिवार को प्रदेश में विक्रेताओं की बंदी के बाद रविवार को भी खाद,उर्वरक,कृषि प्रोडक्ट विक्रेताओं की दुकानें बंद रही। लखनऊ में रविवार को एग्रो इनपुट डीलर्स एसोशिएसन ने सभी फुटकर विक्रेताओं की एक बैठक बुलायी है।
UTTAR PRADESH
8:11 AM, Jun 29, 2025
Share:


बीकेटी के मिलन लॉन में आयोजित बैठक में विक्रेता सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में एग्रीकल्चर प्रोडक्ट विक्रेता अब कृषि विभाग की मानमानी के खिलाफ आरपार के मूड में नजर आ रहे है। शनिवार को प्रदेश में विक्रेताओं की बंदी के बाद रविवार को भी खाद,उर्वरक,कृषि प्रोडक्ट विक्रेताओं की दुकानें बंद रही। लखनऊ में रविवार को एग्रो इनपुट डीलर्स एसोशिएसन ने सभी फुटकर विक्रेताओं की एक बैठक बुलायी है। इस बैठक में विक्रेता अगामी योजनाओं को लेकर नीति निर्धारण करेंगे।
बख्शी का तालाब के मिलन लॉन में संगठन की आपातकालीन बैठक
रविवार को बख्शी का तालाब के अस्ती रोड स्थित मिलन लॉन में शुरु हो रही संगठन की बैठक में सुबह से बडी संख्या में कृषि प्रोडक्ट विक्रेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि यहां पर लगभग 15 सौ की संख्या विक्रेता बैठक में भाग लेने के लिए पहुचेंगे। इनकी मौजूदगी में आगे की विषर्यो पर निर्णय लिया जाएगा।
विक्रेताओं में आखिर नाराजगी क्यों
जून माह में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ साथ कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने भी कई फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की है। इसमें मूल्य से अधिक दर पर खाद बिक्री के साथ भंडारण ,लाइसेंस,नकली खाद की बिक्री सहित कई मानकों को शामिल है। इस छापेमारी का फुटकर विक्रेता विरोध कर रहे है। इनका विरोध अब प्रदेश स्तर तक पहुंच चुका है। जिसमें दुकानों की बंदी के साथ साथ कई संगठन एक दूसरे के समर्थन में मैदान में आ गए है।