यूपी के 45 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी...बाढ की आशंका
मौसम में अचानक से कुदरत का कहर बरसाने लगा है। जिसकी वजह से लोगो की रातो की नींद उड गई। जहां पर देखा वहां पर भारी बारिश के साथ गरज चमक की वजह से तबाही मची हुई है। कही पर लोगो के घर पानी के बहाव में डूब गए हैं। कही पर सडको पर इतना पानी भारा हुआ कि,लोगो का आधा शरीर डूब जाएं। कही पर तो इस तरह तबाही मची कि,लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पडा।
uttar pradesh
6:34 PM, Aug 13, 2025
Share:


यूपी के 45 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी...बाढ की आशंका सौ0 - REx भारत।
उत्तर प्रदेश। मौसम में अचानक से कुदरत का कहर बरसाने लगा है। जिसकी वजह से लोगो की रातो की नींद उड गई। जहां पर देखा वहां पर भारी बारिश के साथ गरज चमक की वजह से तबाही मची हुई है। कही पर लोगो के घर पानी के बहाव में डूब गए हैं। कही पर सडको पर इतना पानी भारा हुआ कि,लोगो का आधा शरीर डूब जाएं। कही पर तो इस तरह तबाही मची कि,लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पडा। इस स्थिति को देखते हुए बताया जा रहा है कि,इस बार बारिश ने हर ओर कोहराम मचाकर रखा दिया हैं। जिसकी वजह से लोगो को कई प्रकार की हानि हो रही हैं।
इन जनपदो में बरसेगे मेघा झमाझम
मौसम विभाग ने अगले दो दिन में यूपी के 45 जिलो में जैसे — लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर और चंदौली,ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर,बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर,महोबा, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज,शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद, संत कबीर नगर और बांदा,सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव और कानपुर में भारी बारिश के साथ गरज चमक का अलर्ट किया है।
किसान की रातो की नींद उडी
किसान की खेती की तो तबाही पूरी तरह से होनी निश्चित है। भारी बारिश की वजह से चारो ओर सिर्फ पानी — पानी दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से किसान की फसले बुरी तरह से बर्बाद हो रही है। किसान के लिए कमाई का एकलौता जरिया उसकी खेती होती है। जिससे वो अपने घर का खर्च चलता है। लेकिन अब भारी बारिश होने की वजह से उसकी सारी दुनिया उसकी खेती बर्बाद हो रही है। कुदरत के कहर के दौरान किसान तो पूरी तरह से ही बर्बाद हो जाएंगा। तबाही की इस की स्थिति में किसान के घर पर खाने को भी कुछ नही होगा।