यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम में आए दिन परिवर्तन को लेकर हर ओर खुशियो की लहर चल रही है। भीषण गर्मी के बीच लोग को बारिश होने की वजह से राहत मिली है। बीते दिनो में लोगो का भीषण गर्मी से हाल बेहाल गया था। जिससे लोग बहुत ही ज्यादा परेशान थे। लोग बस आसमान में देखकर बारिश होने की उम्मीद में बैठे हुए थे। अब आसमान में काले मेघा छाने की वजह से लोगो के बीच भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी हुई है।
UTTAR PRADESH
6:36 AM, Aug 7, 2025
Share:


यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सौ0 - REx भारत।
उत्तर प्रदेश।मौसम में आए दिन परिवर्तन को लेकर हर ओर खुशियो की लहर चल रही है। भीषण गर्मी के बीच लोग को बारिश होने की वजह से राहत मिली है। बीते दिनो में लोगो का भीषण गर्मी से हाल बेहाल गया था। जिससे लोग बहुत ही ज्यादा परेशान थे। लोग बस आसमान में देखकर बारिश होने की उम्मीद में बैठे हुए थे। अब आसमान में काले मेघा छाने की वजह से लोगो के बीच भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी हुई है।
इन जनपदो में अगले 24 घंटे भारी
मौसम विभाग ने बताया कि,अगले 24 घंटो में यूपी के 17 जिलो में वाराणसी, गोंडा, बाराबंकी, सुलतानपुर,प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर ,श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर,अयोध्या में भारी बारिश का रेड अलर्ट किया गया है। वही दूसरी ओर अन्य 26 जिलो मे हल्की बारिश के साथ गरज चमक की बात की आशंका जताई जा रही है। एकदम से कुदरत का कहर लोगो पर बरसा रहा है। बताया जा रहा है कि,कही — कही तो भारी बारिश होने की वजह से लोगो के घर और पूरे इलाके बर्बाद हो गए है।
यात्रियों और किसानों के लिए अलर्ट
भारी बारिश के अलर्ट को लेकर खासतौर पर किसान और यत्रियो को सर्तक किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि,अगले 24 घंण्टे बहुत ही भारी होने वाले है। क्येकि,जो लोग कही आने जाने की तैयारी करके बैठे है उनका इस समय कही पर जाना सुरक्षित नही होगा। वही दूसरी तरफ किसान की फसलो पर बहुत ही बुरा प्रभाव पडेगा। उसकी खेती को आंधी और तूफान पूरी तरह से नष्ट करके रख देगा।