ट्रक के नीचे आया दोस्त तो दूसरे ने भी दे दी अपनी जान,लखनऊ के मलिहाबाद में दोस्ती बनी मिसाल
मलिहाबाद इलाके के सरावां गांव से बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुए एक सडक हादसे में साइकिल सवार मनीष चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे आहत होकर सागर गौतम ने मलिहाबाद रेलवे फाटक पर ट्रेने के आगे कूदकर जान दे दी। दोस्ती की यह मिसाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टामार्टम के लिए भेजा है।
UTTAR PRADESH
7:09 AM, Jun 25, 2025
Share:


मलिहाबाद थाना की फोटो — Google
उत्तर प्रदेश/लखनऊ।मलिहाबाद इलाके के सरावां गांव से बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुए एक सडक हादसे में साइकिल सवार मनीष चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे आहत होकर सागर गौतम ने मलिहाबाद रेलवे फाटक पर ट्रेने के आगे कूदकर जान दे दी। दोस्ती की यह मिसाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टामार्टम के लिए भेजा है।
एक दूसरे की परछाई थे मनीष और सागर
ग्रामीणों ने बताया कि दोनो दोस्त हमेशा साथ साथ रहते थे। लोग उनको एक दूसरे की परछाई कहते थे अगर कभी कोई अकेला मिल जाता तो उससे लोग पूछते कि तुम्हारी परछाई कहा है। सच ही था मनीष और सागर दोनो एक दूसरे की परछाई थे। लेकिन शायद बुधवार की सुबह होनी को कुछ और ही मंजूर था जब दोनो साइकिल से आम तोडने के लिए बाग के लिए निकले। उनका यह कदम दोस्ती की राह में आखिरी कदम सबित हुआ और उनकी दोस्ती हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गई।
दोस्त की दर्दनाक मौत बर्दाश्तन कर सका सागर
मलिहाबाद पुलिस ने बताया कि मृतकों में 19 वर्षीय मनीष गौतम और उसका साथी 20 वर्षीय सागर गौतम बहुत ही घनिष्ठ मित्र थे। दोनो एक साथ मजदूरी करने के लिए जाते थे। सागर ने मनीष की मौत से आहत होकर मलिहाबाद के अमानीगंज रेलवे क्रसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दिया।