मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई शुरू
विकास को नई रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट की एक अहम बैठक शुरू हुई है। इस बैठक में प्रदेश के निर्यातकों, कर्मचारियों, निवेशकों और आम नागरिकों से जुड़े कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।मौजूदा वैश्विक व्यापारिक तनाव, खासकर अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वॉर को देखते हुए।आज की बैठक का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा 'नई निर्यात नीति' को मंजूरी देना हो सकता
lucknow
12:52 PM, Sep 2, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश । विकास को नई रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट की एक अहम बैठक शुरू हुई है। इस बैठक में प्रदेश के निर्यातकों, कर्मचारियों, निवेशकों और आम नागरिकों से जुड़े कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।मौजूदा वैश्विक व्यापारिक तनाव, खासकर अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वॉर को देखते हुए।आज की बैठक का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा 'नई निर्यात नीति' को मंजूरी देना हो सकता है।बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने और उन्हें शोषण से बचाने के लिए 'उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम' के गठन का प्रस्ताव भी मंजूर हो सकता है।इस निगम का मकसद ये सुनिश्चित करना होगा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले। ताकि, उनका इपीएफ कटे और उन्हें वो सभी लाभ मिलें जिनके वो हकदार हैं। कैबिनेट की बैठक में कानपुर और लखनऊ, दोनों शहरों के लिए 100-100 नई ई-बसें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है।इससे इन दोनों बड़े शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा और बेहतर होगी। इसके अलावा यूपी औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022' के तहत विभिन्न कंपनियों को 'लेटर ऑफ कम्फर्ट' जारी करने संबंधी प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है। आईटी विभाग के तहत 'उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स घटक विनिर्माण नीति-2025' को भी मंजूर किया जा सकता है। जिसका मकसद प्रदेश को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना है।