लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन के आरोप में एक दरोगा गिरफ्तार
लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने के आरोप में एक दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। नए वर्ष की वजह से हर ओर हंगामा मचा हुआ है। जिसको लेकर पुलिस नियमो के अनुसार शांति बनाए रखने में जुटी हुई है। लेकिन यह मामला तो उल्टा ही मालूम होता है।जहां पर पुलिस को लोगो की सुरक्षा और घटनाओ को रोकने के लिए काम करना चहिए।
lucknow
1:18 PM, Jan 1, 2026
Share:


लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन के आरोप में एक दरोगा गिरफ्तार सौ0 RExperess भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने के आरोप में एक दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। नए वर्ष की वजह से हर ओर हंगामा मचा हुआ है। जिसको लेकर पुलिस नियमो के अनुसार शांति बनाए रखने में जुटी हुई है। लेकिन यह मामला तो उल्टा ही मालूम होता है।जहां पर पुलिस को लोगो की सुरक्षा और घटनाओ को रोकने के लिए काम करना चहिए। वहां पर पुलिस की ऐसी शर्मनाक घटना उजागर हुई है।
ड्यूटी पर तैनात दरोगा भड़क
बताया जा रहा है कि, आरोपी दरोगा अमित की जायसवाल हजरतगंज चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्जन के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई थी। ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर ने जब दरोगा अमित जायसवाल को कार डायवर्ट करने के लिए कहा, तो वह भड़क गया।आरोपी दरोगा ने कार रोकने की कोशिश कर रहे सब-इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित से भी आरोपी दरोगा उलझ गया और बदतमीजी की।
आरोपी दरोगा पर डीसीपी ट्रैफिक की कार्यवाही
डीसीपी ट्रैफिक ने सख्त रुख अपनाते हुए दरोगा को फटकार लगाई और उसे पुलिस जीप में लदवाकर थाने भिजवाया। डीसीपी के आदेश पर अमित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।लखनऊ पुलिस इस मामले में अनुशासनहीनता और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

