अंतर जनपदीय बाइक चोरों के गैंग का पर्दाफाश 13 बाइक बरामद तीन गिरफतार
मड़ियांव पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 13 चोरी की बाइक बरामद की है। गिरफतार चोरों ने पूछतांछ में बताया कि यह बाइक को उन्होने कई थाना क्षेत्रों से चोरी करके इकटठा किया था। गिरफतार चोर दिलीप निवासी सुल्तानपुर कमलापुर सीतापुर,अली हुसैन निवासी मियांगंज बिसवां सीतापुर और शाहिद निवासी महराजनगर तालगांव,बिसवां सीतापुर है
UTTAR PRADESH
2:29 PM, Jun 30, 2025
Share:


एडीसीपी उत्तरी जितेन्द्र दुबे के साथ इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा और गिरफतार बाइक गैंग सौ0 UP POLICE
उत्तर प्रदेश ।लखनऊ।मड़ियांव पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 13 चोरी की बाइक बरामद की है। गिरफतार चोरों ने पूछतांछ में बताया कि यह बाइक को उन्होने कई थाना क्षेत्रों से चोरी करके इकटठा किया था। गिरफतार चोर दिलीप निवासी सुल्तानपुर कमलापुर सीतापुर,अली हुसैन निवासी मियांगंज बिसवां सीतापुर और शाहिद निवासी महराजनगर तालगांव,बिसवां सीतापुर है।
चादर,कुर्सी बेचने और आटों चालक है गिरफतार आरोपी
मडियांव पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा गिरफतार किए गए तीनो आरोपी पेशे से मजदूरी करते है। गावों और शहर में कुर्सी और चादर बेंचने के सहारे यह रेंकी करते है। जबकि शाहिद आटो चालक है। इनका काम है कि इन छोटे कामों के जरिए पहले रेंकी करना। फिर मोका पाकर बाइक को उडाकर किसी सुरछित जगह पर पहुंचाना। जहां से फिर गैर जनपद को भेज दिया जाता था।
अन्तर जनपदीय चोरों के गैंग का पर्दाफाश
एडीसीपी उत्तरी जितेन्द्र दुबे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ यादव चौराहा से आगे अल्लूनगर डिगुरिया से थोडा आगे इस गैंग के लोग बाइक साथ मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके इनको पकड लिया। गिरफतार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की बाइक को गैर जनपदो में 20 से 25 हजार में बेचा जाता था।
सीतापुर से लखनऊ तक बाइक चोरी के 22 केस दर्ज
बाइक चोरी के मामलो में मडियांव में सात अलीगंज और बीकेटी में एक एक केस दर्ज है। जबकि केवल शाहिद पर सात केस है जिसमें पांच मडियांव और दो इंदिरानगर में है। इसी प्रकार दिलीप पर सीतापुर और लखनऊ में पांच केस दर्ज है।