अनु पर लगा ₹500000 रिश्वत लेने का आरोप, आर्यवर्धन पर अनु का उठा विश्वास, क्या होगी आगे की दास्तान ?
सीरियल तुम से तुम तक को लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। आर्यवर्धन अनु की इस अनोखी प्रेम कहानी को बहुत ही ज्यादा देखा जा रहा है। अनु और आर्यवर्धन की प्रेम कहानी को लेकर हर घर में चर्चा हो रही है। क्योंकि, इन दोनों की प्रेम कहानी एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है ।इसमें दिखाया गया है कि ,किस प्रकार अनु की उम्र बहुत ही ज्यादा छोटी होने के बावजूद भी वह आर्यवर्धन से प्यार करती है
lucknow
9:55 PM, Nov 11, 2025
Share:


PHOTO BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। सीरियल तुम से तुम तक को लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। आर्यवर्धन अनु की इस अनोखी प्रेम कहानी को बहुत ही ज्यादा देखा जा रहा है। अनु और आर्यवर्धन की प्रेम कहानी को लेकर हर घर में चर्चा हो रही है। क्योंकि, इन दोनों की प्रेम कहानी एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है ।इसमें दिखाया गया है कि ,किस प्रकार अनु की उम्र बहुत ही ज्यादा छोटी होने के बावजूद भी वह आर्यवर्धन से प्यार करती है लेकिन वहीं दूसरी और आर्यवर्धन अनु से उम्र में बड़ा होने के कारण अनु से दूरी रहता है। लेकिन अनु के प्यार की वजह से उसको भी अनु से दूरी बर्दाश्त नहीं होती है और वह अनु से अपने प्यार का इजहार कर देता है। लेकिन अनु और आवर्धन के इस प्यार की कहानी में बहुत सारे दुश्मनो की कमी नहीं है।
अनु को प्रपोज करने से पहले अनु पर लगा चोरी का आरोप
आर्यवर्धन अनु को अपने दिल की बात बताने के लिए उसके लिए कई सारी तैयारियां मैं जूता होता है। लेकिन मीरा अपनी प्लानिंग से अनु को टेंडर फुल करने को कहती है। जिसके बारे में अनु को कोई भी नहीं होती है ,लेकिन मीरा जान बूझकर अनु को टेंडर भरने के लिए कहती है। अनु अपनी समझदारी से टेंडर को भर देती हैं और आर्यवर्धन से सिग्नेचर करने के बाद फाइल को अच्छे से मीरा को दे देती है लेकिन उसके बाद मीरा अनु को टेंडर ऑफिस में जा कर भरने को कहती हैं मीरा अनु को टेंडरली करने के मामले में फसना चाहती थी इसीलिए मीरा ने अनु के घर पर किसी आदमी को भेज कर पांच लाख रुपए रखवा देती हैं। ताकि अनु के घर पर ₹500000 मिले और अनु पर लगा आरोप सबित जाए।
मीरा ने अनु को फसाने के लिए रचा षड्यंत्र
मीरा अनु को फसाने के लिए ऑफिस में मीटिंग करती है और दिखावा करती है कि उसे कितना ज्यादा दुख है टेंडर लीक हो जाने का और उनकी कंपनी को न मिलने का , मीरा जनबूझकर आवर्धन और हर्षवर्धन उसकी पत्नी मानसी के सामने कहती है कि, टेंडर की सारी डिटेल्स के बारे में सिर्फ मुझे आवर्धन सर को और अनु को खास तौर पर पता था क्योंकि अनु नहीं सारी कोटेशन भरी हुई थी। जिससे साफ-साफ पता चलता है कि अनु के अलावा किसी को टेंडर की कोटेशन के बारे में नहीं पता था। इससे साफ पता अनु ने अपने घर में पैसे की दिक्कतों की वजह से रिश्वत खाई है उसी ने दूसरी कंपनी को हमारी टेंडर की कोटेशन बची है। आर्यवर्धन सबके सामने कहता है कि, मुझे अन्नू पर पूरा भरोसा है वह ऐसा कुछ भी नहीं कर सकती वह बहुत ही ईमानदार है।
चेकिंग में अनु का घर पर मिले ₹500000
मीरा अपनी प्लानिंग के चलते सबसे कहती है कि, कंपनी के रूल के अनुसार हमें सारे नियमों को फॉलो करना होगा। अनु के घर पर चेकिंग के लिए दो लोगों को भेजा जएगा। इसके बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। हर्षवर्धन अनु के घर पर दो लोगों को चेकिंग के लिए भेज देता है। जहां पर अनु के घर पर उसके मम्मी पापा को यह सब बहुत ही अजीब लगता है। वह लोग अनु के मम्मी कहते कि, ऑफिस में बहुत ही बड़ा फ्रॉड हुआ है।जिसकी वजह से आप लोगों का घर पर चेकिंग की जाएगी। चेकिंग के दौरान ₹500000 मिल जाते हैं। इसके बाद मीरा को फोन किया जाता है और बताया जाता हैं कि, अनु का घर पर ₹500000 मिले हैं। इस बात को सुनने सभी लोग बहुत ही हैंरान हो जाते हैं। आर्यवर्धन को तो विश्वास ही नहीं होता है कि, अनु के घर पर ₹500000 मिले है।
अनु आर्यवर्धन से हुई नाराज
अनु को सबके सामने बुलाया जाता है और उसे पर बहुत ज्यादा आरोप लगाए जाते हैं और आर्यवर्धन इस बात पर कुछ नहीं बोलता है और वही पर खड़ा रहता है। अनु और वर्धन के द्वारा कुछ भी ना बोले जाने पर बहुत ही ज्यादा गुस्सा हो जाती है और वहां ऑफिस से रिजाइन देकर चली जाती है। अनु और आर्यवर्धन से यह भी कहती है कि , आप ने कभी भी मुझ पर विश्वास नहीं किया। इसीलिए जहां विश्वास नहीं वहां पर कोई भी रिश्ता नहीं हो सकता है। वो आर्यवर्धन से नाराज होकर चली जाती है। आर्यवर्धन अनु को समझने की बहुत कोशिश करता है लेकिन वह कुछ भी नहीं सुनती है।अनु और आर्यवर्धन का बीच अब कुछ भी ठीक नहीं है। आर्यवर्धन को डर होता है कि,कही वो अनु को खो न दे। देखने वही बात होगी कि,क्या आर्यवर्धन अनु को खुद से दूर जाने से रोक पाता है कि, नहीं।
नोट - अनु और आर्यवर्धन की प्यार की कहानी को देखने के लिए जुड़े रहिए R express भारत के साथ।

