गोमतीनगर में ओमेक्स बिल्डिंग के नौवें फ्लोर से अनुराग राग गुप्ता ने कूदकर की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी
गोमतीनगर के पुलिस हेडक्वार्टर के पास ओमेक्स बिल्डिंग से एक युवक ने नौवें फ्लोर से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना को लेकर लोगो के बीच हड़कंप मच गया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब आत्महत्या के कारणों और संदिग्ध पहलुओं की जांच में जुट गई है।
lucknow
4:41 PM, Sep 28, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
लखनऊ। गोमतीनगर के पुलिस हेडक्वार्टर के पास ओमेक्स बिल्डिंग से एक युवक ने नौवें फ्लोर से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना को लेकर लोगो के बीच हड़कंप मच गया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब आत्महत्या के कारणों और संदिग्ध पहलुओं की जांच में जुट गई है।
इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मृत्यु
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर परिजनों की मदद से घायल उपरोक्त को इलाज के लिए पीजीआई ट्रामा सेंटर में भेजा गया। जहां पर डाक्टारो के द्वारा के इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्यवाही के पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ
घटना स्थल के पास मौजूद लोगों व मौके पर मौजूद परिजनों से जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि उक्त अपार्टमेंट के टावर तीन में नौवें तल पर फ्लैट नंबर 902 में 28 वर्षीय अनुराग राग गुप्ता अपने माता पिता व भाई के साथ रहता हैै। जो काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। जिनका जनपद वाराणसी से इलाज चल रहा था। परिजनों द्वारा बताया गया कि आज सुबह में वह अचानक अपने उक्त फ्लैट से नीचे गिर गए।