कोविड के बढ़ते मामलो के बीच लोगों में बढ़ी अपने स्वास्थ्य की चिंता
देशभर में कोविड के मरीजो की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। कई प्रदेशो में कोविड के चलते बहुत से लोगो ने अपनी जान से हाथ भी धोया हैं। कोविड के अचानक से यू तेजी बढने की वजह से लोगो में दहशत का माहौल है।
UTTAR PRADESH
10:39 AM, Jul 4, 2025
Share:


COVID SKETCH BY GOOGLE
उत्तर प्रदेश/देशभर में कोविड के मरीजो की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। कई प्रदेशो में कोविड के चलते बहुत से लोगो ने अपनी जान से हाथ भी धोया हैं। कोविड के अचानक से यू तेजी बढने की वजह से लोगो में दहशत का माहौल है।
स्वास्थ विभाग के द्वारा कोविड से बचाव के लिए सलाह दी गई
स्वास्थ विभाग ने कोविड के बढते मामलो के बीच चिंता जताई है। कोविड की वजह से फिर से अस्पतालो में मरीजो की संख्या बढने लगी हैं। जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए डॉक्टारो ने कोविड से बचाव के लिए लोगो कई प्रकार की सलाह दी जैसे— किसी भी बीमार व्यक्ति या लक्षण वाले व्यक्ति के साथ संपर्क में आने से बचें,अपने हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक बार-बार धोएँ। इन सब तरीको को अपनाने से कोविड के होने की संभावना कम होती है।
लोगो के अंदर कोविड का डर फिर से बढ़ा
कोविड की वजह से लोगो के मन में इतना डर घर बनाकर बैठा हुआ हैं कि,लोग डर के कारण कोविड की जांच के लिए अस्पताल आने को डरते है। जिसकी वजह से कोविड और भी तेजी से अपने पैर फैला रहा हैं। लेकिन अगर बिना डरे कोविड के लक्षण होने पर जांच की जाएगी। तो कोविड को बढने से रोका जा सकता है।
इस प्रकार के लक्षण होने पर जांच जरूरी
डॉक्टरो ने बताया कि,अगर लोगो के अंदर बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बहती या भरी हुई नाक, शरीर में दर्द जैसी परेशानी होती है। वो इन समस्यो को हल्के में ना लेकर तुरंत कोविड की जांच करवाए। अस्पताल में जांच करवाने से बिल्कुल भी ना घबराए और बिना डरे कोविड की जांच करवाए।