लखनऊ के बाजार खाला इलाके में रोड पर मिला कारीगर का शव
लखनऊ के बाजार खाला इलाके में एक खाना बनाने वाले कारीगर का शव पाया गया है। बताया जा रहा है कि,शादी-बारात में खाना बनाने का काम करने वाले करीगर का शव ऐशबाग तिराहे पर बरामद किया गया। कारीगर अकेले रहता था और सुबह उसने अपनी पत्नी से कुछ देर तक बात भी की थी। जिसके थोड़ी देर बाद उनका शव मिला। एक परिचित के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की और परिवार वालों को जानकारी दी।
lucknow
6:26 PM, Dec 10, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बाजार खाला इलाके में एक खाना बनाने वाले कारीगर का शव पाया गया है। बताया जा रहा है कि,शादी-बारात में खाना बनाने का काम करने वाले करीगर का शव ऐशबाग तिराहे पर बरामद किया गया। कारीगर अकेले रहता था और सुबह उसने अपनी पत्नी से कुछ देर तक बात भी की थी। जिसके थोड़ी देर बाद उनका शव मिला। एक परिचित के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की और परिवार वालों को जानकारी दी।
परिजनो को रो—रोकर बुरा हाल
मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनिल कुमार मूल निवासी हरिपुरवा, कैसरगंज के रूप में हुई है। सूत्रो के अनुसार,मृतक के परिवार में पत्नी सावित्री और दो बेटे हैं। जब परिवार को पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मिली। तब पूरे परिवार पर पहाड टूट पडा। परिवार के सभी लोगो का रो—रोकर बुरा हाल हो गया है। इस मामले को लेकर मृतक के चचेरे भाई पवन ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया है। करीगर की मौत ने पूरे परिवार को तोडकर रख दिया है।
चचेरे भाई पवन के द्वारा दी गई सूचना
चचेरे भाई पवन ने बताया कि,उनका भाई काफी समय से बाजार खाला के ऐशबाग रामलीला के पास अकेले रहकर शादी बारात में खाना बनाने का काम करता था। सुबह उसकी अपनी पत्नी से कुछ बात हुई थी। उसके बाद थोड़ी देर बाद वह ऐशबाग तिराहे पर मृत हालत में पड़ा देखा गया। उनमें से एक परिचित ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर घर वालों को जानकारी दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा मौत का राज
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। करीगर की मौत को लेकर पुलिस परिवार वालो से और मृतक के सथियो से पूछताछ कर रही है। ताकि,कारीगर की मौत की वजह से सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि,अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी साबूत हाथ नही आया है। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी। तब मौत की असली वजह मालूम होगी। जिसके आधार पर कानून कार्यवाही की जाएगी।

