Banner
Banner
Banner
मनोरंजन/न्यूज़/aryavardhan is trying to woo anu but a new enemy has arrived

आर्यवर्धन कर रहा अनु को अपने दिल की बात बताने की कोशिश,लेकिन आया एक नया दुश्मन !

सीरियल तुमसे तुम तो अपने लोगों की दिलों में बहुत कम समय में राज कर दिया है ।इस सीरियल को बनाने का मध्य क्या है कि, प्यार तो प्यार होता है। वह उम्र और प्यार देखकर नहीं किया जाता है ।जब तुमसे तुम तक सीरियल का प्रोमो दिया गया था ।तभी से लोगों को इस कहानी में दिलचस्पी आने लगी थी और जब यह सीरियल आना चालू हुआ तब लोगों ने इसको बहुत ज्यादा देखना पसंद किया ।

lucknow

10:41 AM, Oct 15, 2025

Share:

आर्यवर्धन कर रहा अनु को अपने दिल की बात  बताने की कोशिश,लेकिन आया एक नया दुश्मन !
logo

SKETCH BY- GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश । सीरियल तुमसे तुम तो अपने लोगों की दिलों में बहुत कम समय में राज कर दिया है ।इस सीरियल को बनाने का मध्य क्या है कि, प्यार तो प्यार होता है। वह उम्र और प्यार देखकर नहीं किया जाता है ।जब तुमसे तुम तक सीरियल का प्रोमो दिया गया था ।तभी से लोगों को इस कहानी में दिलचस्पी आने लगी थी और जब यह सीरियल आना चालू हुआ तब लोगों ने इसको बहुत ज्यादा देखना पसंद किया । यल केवल एक लव स्टोरी पर ही नहीं बल्कि उम्र के अंतर को भी दर्शाता है ।युवा पीढ़ी में इस सीरियल को देखने के बाद बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिला है। अनु और आर्यवर्धन   की कहानी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है लोगों को तुमसे तुम तक सीरियल में किरदार निभा रही अनु तो खास तौर पर बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है ।वहीं दूसरी ओर आर्यवर्धन  को भी लोगों ने बहुत ही ज्यादा प्यार दिया है।         
अनु के पापा ने रोका आर्यवर्धन  के साथ लंदन जाने को

   पिछले एपिसोड में दिखाया गया की आर्यवर्धन  अनु को लंदन ले जाने के लिए ऑफिस में सबके सामने अनाउंस करता है। जिसको सुनकर अनु भी बहुत ही ज्यादा हैरान हो जाती है।  आवर्धन के इस फैसले से ऑफिस में झंडे और मीरा खुश नहीं होते हैं ।क्योंकि, मीरा ने आवर्धन को अनु से दूर करने के लिए यह सब योजना बनाई थी लेकिन मीरा की योजना इस पर भारी पड़ गई।  आवर्धन  को लगता है कि ,वह अनु को लंदन ले जाकर वहां पर उसके साथ थोड़ा समय व्यतीत करेगा और उसको अपने दिल की बात बताया । लेकिन अनु के पापा को अलवर्धन के साथ अब अनु का ज्यादा घूमना फिर ना अच्छा नहीं लगता । इसीलिए अनु के पापा उसको परिवर्धन के साथ लंदन ले जाने की बात को लेकर मना कर देते हैं। अनु  बात मान जाती है लेकिन रहती है कि, मैं आवर्धन सर को कैसे मना करूंगी जिस पर उसके पापा कहते हैं कि ,मैं सर से बात कर लूंगा अगले दिन जब ऑफिस खुलता है । तब अनु के पापा ऑफिस जाकर आर्यवर्धन से कहते हैं कि, अनु के एग्जाम चालू होने वाले हैं और एक और बात है कि ,मैं नहीं चाहता कि अनु अकेली आपके साथ इतनी दूर जाए क्योंकि, हम लोग बहुत ही आम लोग हैं और हमारे समाज में कोई भी लड़की अगर किसी गैर आदमी के साथ इतनी दूर जाती है, तो उसके प्रति लोगों की सोच बहुत ही गंदी होती है । इसीलिए हम नहीं चाहते हैं कि , अनु आपके साथ दूर जाए जिस पर आवर्धन कहता है कि , मैं आपको समझ सकता हूं अगर आप चाहते हैं कि , अनु मेरे साथ न जाए तो वह नहीं जाएगी । जिस पर अनु के पापा बहुत ही खुश हो जाते हैं और वहां से अपने घर चले जाते हैं आज अष्टमी है । जिसके लिए मुझे अपने घर पर जल्दी जाना होगा जिसको सुनकर आवर्धन को याद आ जाता है कि, उसकी पत्नी की आज बरसी है । इसके बाद आवर्धन बिना किसी को कुछ भी बताएं वहां से तुरंत चला जाता है।  अनु को लगता है कि , शायद आवर्धन को उसके पापा की बात का बुरा लगा है । जिसको लेकर वह भी आर्यवर्धन के घर पीछे-  पीछे चली जाती है लेकिन वहां पर वह आवर्धन से नहीं मिल पाती है फिर जब आर्य वर्धन को पता चलता है कि, अनु उससे मिलने के लिए घर पर आई थी । तो वह अनु को फोन करता है लेकिन किसी वजह से उसका फोन नहीं लगता है । वहीं दूसरी और मीरा अनु को किसी काम से ऑफिस के लड़के के साथ भेज देती ताकि वह आई आर्यवर्धन से ना मिल पाए । लेकिन आवर्धन लंदन जाने से पहले अनु की घर की छत पर आकर उससे मिलता है और उसे कहता है कि, मैं जा रहा हूं और मेरे पीछे से ऑफिस के हर एक फैसले में तुम दिल से सोचना और ऑफिस का ख्याल रखना ।     

 आर्यवर्धन  लंदन जाने के लिए अपनी कर से एयरपोर्ट पर जा ही रहा होता है । लेकिन वहां रास्ते में बीच पर  झेंडे आ जाता है और उसको लंदन जाने से रोक देता है ।वह आवर्धन से कहता है कि ,तुम्हारा जानी दुश्मन जेल से छूट चुका है और उसने पहले से ही तुम्हें मरने के लिए लंदन में शूटर को अप्वॉइंट कर लिया है। इसके बाद झेंडे आवर्धन को छुपा देता है ,वहीं दूसरी और अनु अपने घर पर आवर्धन के लिए परेशान हो रही होती है। क्योंकि ,उसको अरेवर्धन को रक्षा कवच बना था ।लेकिन वह भूल जाती है ।जिसको लेकर वह अपनी सहेली से इस बारे में बात करते हुए बहुत ही ज्यादा दुखी महसूस कर रही होती है। वहां आवर्धन अनु की चिंता कर रहा होता है कि, उसकी अनु से कब से बात नहीं हुई है। वह अनु से बात करने की बहुत कोशिश करता है ,लेकिन झेंडे आर्यवर्धन को किसी से भी बात करने से मन करता और कहता है कि तुम्हारी जान खतरे में है। और इस वक्त यही सही होगा कि तुम सबकी नजरों से दूर रहो। सबको यही लगने दो कि तुम लंदन में हो आर्यवर्धन कहता है कि, आखिर कब तक मैं चुपके यहां बैठा रहूंगा ।मुझे किसी का डर नहीं है जो होगा देखा जाएगा ।लेकिन झेंडे कहता है, इससे अच्छा तो मैं मर ही जाता हूं क्योंकि मेरे जीते जी अगर तुम्हें कुछ हो गया ।तो मैं यह बात सह नहीं पाऊंगा वह खुद को गोली मारने की धमकी देकर आवर्धन को घर में कैद रहने के लिए मजबूर कर लेता है ।लेकिन आवर्धन चुपके से अनु को फोन कर देता है और उसे बता देता है कि ,वह लंदन नहीं गया है वह यही है जिस पर अनु बहुत ही खुश हो जाती है और वह कहती है कि, क्या हम करवा चौथ के दिन मिल सकते हैं ।जिस पर परिवर्तन कहता है या तुमने मेरे लिए व्रत रखा है अनु शरमाते हुए हां कह देती हैं । जिस पर आवर्धन कहता है कि, मैं जरूर आऊंगा या मेरा वादा है । अनु ने करवा चौथ का व्रत रखा होता है वहां आर्यवर्धन सोच रहा होता है कि ,मैं यहां से कैसे निकालूं तब आर्यवर्धन  को एक योजना आती है कि ,वह पिज़्ज़ा ऑर्डर करेगा और पिज़्ज़ा डिलीवरी वाले का अवतार लेकर अनु के पास मिलने के लिए जाएगा । आवर्धन की योजना सफल भी हो जाती है, वह अनु के पास जाकर उसका व्रत खुलवा देता है और वापस से आ जाता है आर्यवर्धन और अनु जब छत पर बैठकर बात कर रहे थे । तब आर्यवर्धन के ऊपर गोली चलने वाली थी लेकिन इसी वजह से आर्यवर्धन  की जान बच जाती है क्योंकि , झेंडे को पता चल जाता है कि, वह अनु से मिलने के लिए गया है और वह तुरंत जाकर आवर्धन की जान बचा लेता है । जिसके बाद आवर्धन को सारी बात बताता है कि, अब उसका असली निशाना अनु है। अब वह अनु को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा। जिसके बाद आर्यवर्धन कहता है कि ,बहुत-बहुत चुप-चुप के बार करना अब आमने-सामने की लड़ाई होगी।                                                                      आर्यवर्धन अनु की सुरक्षा के लिए उसके घर पर बॉडीगार्ड को भिजवाता

आवर्धन अनु की सुरक्षा के लिए उसके घर पर बॉडीगार्ड को भिजवाता है।  लेकिन अनु के मम्मी पापा को यह सब बातें सही नहीं लगती है ।जिसका आर्यवर्धन  अनु के मम्मी पापा से झूठ बोल देता है कि, ऑफिस के सभी स्टाफ के घर पर बॉडीगार्ड लगवाए गए हैं। जिसके बाद अनु के मम्मी पापा मान जाते हैं । अनु के मम्मी पापा को अनु की शादी को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंता होती है। जिसको लेकर वह अनु के लिए लड़के देख रहे होते हैं ।लेकिन आर्यवर्धन  का दुश्मन पंडित का अवतार लेकर अनु के घर पर आता है और अनु की शादी अपने ही आदमी से करवाने की योजना करता है। जिसको सुनकर अनु के मम्मी पापा उनकी बातों पर यकीन कर लेते हैं। और अगले दिन उसी लड़के को बुलाकर अनु की शादी की बात करते हैं वह लड़का और आर्यवर्धन के दुश्मन से कहता है। शादी की बात कहां से आ गई  , मुझे तो बस अनु और वर्धन की बातें आप तक पहुंचानी थी ।लेकिन आवर्धन का दुश्मन कहता है कि, आवर्धन की जान अनु में अटकी हुई है। और अगर हम लोग अनु को दर्द देंगे तो आवर्धन जीते जी मर जाएगा । वहीं दूसरी और आवर्धन अनु के एग्जाम खत्म होने का इंतजार कर रहा होता है। क्योंकि  सोच रहा होता कि, एक बार अनु के एग्जाम खत्म हो जाए उसके बाद वह अनु को अपने दिल की बात बताया अब देखने वाली बात क्या होगी। क्या अनु और आवर्धन सारी मुसीबत से लड़कर एक हो पाते हैं कि नहीं।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.