सीतापुर जेल से रिहा हुए आजमखान,सभी 104 केस में मिली जमानत
सीतापुर। मंगलवार को सारी अटकलों पर उस समय विराम लग गया जब आजमखान को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। सीतापुर जेल के मुख्य गेट से बाहर न आकर आजम खान को जेल के साइड वाले गेट से बाहर लाया गया। बाहर आते ही भारी सुरक्षा के बीच वह दो गाडियों से रामपुर अपने अवास के लिए रवाना हो गए।
lucknow
4:44 PM, Sep 23, 2025
Share:


समाजवार्दी पार्टी संस्थापक आजमखान मंगलवार को सीतापुर जेल रिहा हुए सौ0REX भारत
उत्तर प्रदेश।सीतापुर। मंगलवार को सारी अटकलों पर उस समय विराम लग गया जब आजमखान को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। सीतापुर जेल के मुख्य गेट से बाहर न आकर आजम खान को जेल के साइड वाले गेट से बाहर लाया गया। बाहर आते ही भारी सुरक्षा के बीच वह दो गाडियों से रामपुर अपने अवास के लिए रवाना हो गए।
पूरे 23 माह बाद जेल से बाहर आए आजमखान
सोमवार को रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट में जुर्माना जमा होना लेकिन वह प्रक्रिया पूरी न हो पाई ।इसके बाद मंगलवार की सुबह जब रामपुर कोर्ट में 3—3 हजार के दो जुर्माने जमा होने के साथ रिहाई की सभी प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके बाद जब रिहाई का आधिकारिक मेल जिला कारागार सीतापुर पहुंच गई। इसके बाद उनको रिहा किया गया। मंगलवार को जेल से बाहर आजमखान के दोनो बेटे उनको घर वापस ले जाने के लिए मौजूद थे।
अक्टूबर 2023 में सीतापुर जेल लाए गए आजमखान
समाजवादी पार्टी के कददवर नेता आजमखान पर कुल 104 केस दर्ज है। इसमें से 93 केस तो केवल रामपुर में ही उनके उपर दर्ज किए गए। इन सभी केसों में मंगलवार को जमानत और जुर्माने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आजमखान का बाहर आना सम्भव हो पाया। लेकिन जब आजमखान जेल से बाहर आए तो वह अपने पुराने अदाज में नजर आए।
अखिलेश बोले, सरकार आई तो आजमखान के सभी फर्जी केस होंगे वापस
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमखान के सीतापुर जेल से वापस आने पर उनका स्वागत करते हुए ऐलान किया है कि,प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार आने पर आजमखान के उपर लिखे गए सभी फर्जी केस वापस लिए जाएंगे।इसके साथ ही उन्होने कहा कि उम्मीद है कि,अब उनके उपर फर्जी केस नही दर्ज किए जाएंगे। आजमखान समाजवादी पार्टी के संस्थापक है और उन्होंने बहुत कुर्बानी दी है।