Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/bakshi s golden opportunity in the state polytechnic located in bakshi pond on july 4 20250702 521

बख्शी का तालाब स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में नौकरी का सुनहरा मौका 4 जुलाई को जॉब फेयर

राजकीय पॉलीटेक्निक बख्शी का तालाब में 4 जुलाई को एक जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश की कई नामी कम्पनियां शामिल हो रही है। जॉब फेयर की जानकारी देते हुए प्रिंसपल डॉ सौरभ समीर और रमेश सहाय ने बताया कि इसमेंल्यूमिनस,माइक्रोमैक्स,बैक्सी लिमिटेड,डिक्सान,कॉन्टीमेंंटल आदि कम्पनियों द्वारा 10 वीं 12 वीं,आईटीआई डिप्लोमा स्नातक स्टूडेंट को नौकरी का अवसर मिलेंगें।

UTTAR PRADESH

2:51 PM, Jul 2, 2025

Share:

बख्शी का तालाब स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में नौकरी का सुनहरा मौका 4 जुलाई को जॉब फेयर
logo

राजकीय पॉलीटेक्निक ,बख्शी का तालाब BY GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ। राजकीय पॉलीटेक्निक बख्शी का तालाब में 4 जुलाई को एक जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश की कई नामी कम्पनियां शामिल हो रही है। जॉब फेयर की जानकारी देते हुए प्रिंसपल डॉ सौरभ समीर और रमेश सहाय ने बताया कि इसमेंल्यूमिनस,माइक्रोमैक्स,बैक्सी लिमिटेड,डिक्सान,कॉन्टीमेंंटल आदि कम्पनियों द्वारा 10 वीं 12 वीं,आईटीआई डिप्लोमा स्नातक स्टूडेंट को नौकरी का अवसर मिलेंगें। राजकीय पॉलीटेक्निक बख्शी का तालाब में जॉब फेयर के आयोजक रमेश सहाय ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढे नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक स्टूडेंट विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के अवसर तलाश सकते है।

कैसे पहुचे बख्शी का तालाब स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक

लखनऊ अथवा बाहर के जनपदों से आने वाले स्टूडेंट के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक बख्शी का तालाब पहुचने के लिए दो रास्ते है। जिसमे पहला रास्ता है कि वह पहले आटो,टैम्पो,ट्रेन अथवा अपने निजी वाहनों से बख्शी का तालाब कस्बा पहुंचे। अब यहां से वह अस्ती क्रासिंग होकर विजयपुर गांव के सामने होत हुए नगवामउ कला गांव पहुंचे। जहां गांव के अंदर से एक रास्ता है जो उनके छोटे वाहनों राजकीय पॉलीटेक्निक बख्शी का तालाब नगवामउ कला पहुचाएगी।

यह रास्ता है कुछ आसान,बख्शी का तालाब स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक

बख्शी का तालाब में हाइवे पर भैंसामउ क्रासिंग से होकर आगे गाजीपुर गांव के लिए एसआई कॉलेज के सामने होकर भैंसामउ गांव होते हुए एक सडक है। अगर अपने निजी वाहन से है तो इस पर होकर पॉलीटेक्निक पहुच सकते है अगर किराए से जा रहे है तो आपको भैंसामउ क्रासिंग पर ई रिकशा मिल जाएगा। जिसको तय करके स्टूडेंट गाजीपुर गांव के बाहर निकलते ही दहिने हाथ पर एक खडण्जा है जो कि पॉलीटेक्निक के लिए रास्ता है।लेकिन यहां से आपको कम से कम एक किमी पेंदल चलना पड सकता है। इसलिए ई रिक्शा अथवा निजी वाहन का प्रयोग करें।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.