बाराबंकी की शिक्षिका शिवानी की बिहार में गोली मारकर हत्या, सरकारी शिक्षकों में उबाल
बराबंकी की रहने वाली सरकारी स्कूल की शिक्षिका शिवानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बिहार के अररिया जनपद के नरपतगंज में यह घटना हुई है। घटना उस समय हुई जब शिक्षिक स्कूटी से स्कूल जा रही थी। रास्ते में अज्ञात दो बाइक सवारों ने उसे तीन गोलियां मारी और फरार हो गए। लखनऊ की रहने वाली सरकारी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
lucknow
5:00 PM, Dec 4, 2025
Share:


बाराबंकी की शिक्षिका शिवानी की बिहार में गोली मारकर हत्या सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। बराबंकी की रहने वाली सरकारी स्कूल की शिक्षिका शिवानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बिहार के अररिया जनपद के नरपतगंज में यह घटना हुई है। घटना उस समय हुई जब शिक्षिक स्कूटी से स्कूल जा रही थी। रास्ते में अज्ञात दो बाइक सवारों ने उसे तीन गोलियां मारी और फरार हो गए। लखनऊ की रहने वाली सरकारी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
हेलमेट उतरवाकर करी शिनाख्त,तब मारी गोली
बाराबंकी के रहने वाली 26 वर्षीय शिक्षिका शिवानी वर्मा बिहार लोक सेवा आयोग की TRE-1 परीक्षा के माध्यम से चयनित हुआ था। इसके बाद उसे बिहार के नरपतगंज में कन्हैली मध्य विद्यालय में तैनाती मिली। यहां पर वह पिछले दो साल से शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्यारों ने खाबदह ,कन्हैली गांव के पास स्थित एक शिव मंदिर के समीप शिक्षिका को रोका। उसका हेलमेट उतरवाकर पहले शिनाख्त किया फिर उसकी कनपटी पर गोली मार दिया।
एक तरफा प्रेम प्रसंग पर जांच शिक्षक रंजीत कुमार से पूछतांछ
मृतक शिवानी की बहन जूली वर्मा ने स्कूल में उसके समकक्ष शिक्ष्क रंजीत कुमार वर्मा के खिलाफ थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई है।शिकायत में आरोप है कि,शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा पर पिछले एक साल से शिवानी पर शादी का दबाव बना रहा थे। शादी न करने पर वह शिवानी को यह धमकी दे चुके थी कि,ऐसा न करने पर जिन्दगी आसान नही होगी। पुलिस आरोपी शिक्षक से पूछतांछ कर रही है।
सुपारी देकर करवाई गई शिक्षिक शिवानी की हत्या
जिस प्रकार से दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों के द्वारा शिवानी की शिनाख्त के बाद गोली मारकर हत्या की बात सामने आयी है। वह इस बात की तरफ इशारा करती है कि,शिवानी की हत्या की सुपारी दी गई थी। उसकी बहन जूली ने यह आशंका व्यक्त किया है कि,पुलिस उन पेशेवर बदमाशों को तलाशे जिन्होने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया।
शिक्षक संगठन में शिवानी की हत्या पर उबाल
शिवानी की हत्या पर बिहार में सरकारी शिक्षकों के संगठन में उबाल आ गया है। बुधवार की शाम शिक्षकों ने कैडल मार्च निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। बिहार में भाजपा सरकार बनने के बाद यह पहली ऐसी घटना हुई है जिसने एक फिर से बिहार के जंगलराज की धुधली होती तस्वीर ने फिर से मूर्त होने लगी है।

