यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगे एटीएम से बैटरियां चोरी, गाजीपुर क्षेत्र की घटना
गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित डी-ब्लॉक कलेवा चौराहा पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से बैटरियां चोरी होने की घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,एटीएम मशीन में लगी 8 बैटरी को चोर अपने बैग मे भरभर मौके से फरार हो गए। जिसको लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शरद वर्मा की तहरीर पर दर्ज एफआईआर हुई है। चोरी की बढती घटनाओ के बीच चोरो का आतंक दिनो — दिन बढता ही जा रहा है।
lucknow
12:34 PM, Oct 29, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश।लखनऊ।गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित डी-ब्लॉक कलेवा चौराहा पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से बैटरियां चोरी होने की घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,एटीएम मशीन में लगी 8 बैटरी को चोर अपने बैग मे भरभर मौके से फरार हो गए। जिसको लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शरद वर्मा की तहरीर पर दर्ज एफआईआर हुई है। चोरी की बढती घटनाओ के बीच चोरो का आतंक दिनो — दिन बढता ही जा रहा है। चोरी की घटनाओ को लेकर आम नागारिक का जीना मुश्किल हो गया है। लोगो के अंदर चोरो का डर घर बानकर बैठ चुका है।
सीसीटीवी की मदद से चोर से तलाशने में जुटी
चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी की मदद से चोर की जानकारी तलाशने में जुटी हुई है। चोरी की घटना ने हर ओर बवाल मचाकर रख दिया है। लोगो के द्वारा पुलिस की कार्यवाही पर भी कई प्रकार के सवाल उठाए जा रहे है। क्योकि,चोरी की घटनाए तेजी से बढती ही जा रही है। जिसकी वजह से हर ओर हडकंप मचा हुआ है। अभी फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

