नोएडा में शारदा विश्वविद्यालय की BDS की छात्रा ने की आत्महत्या...
नोएडा में एक दुखद हादसा होने की खबर सामने आ रही है। यहा पर शारदा विश्वविद्यालय में BDS की छात्रा ने आत्महत्या कर ली हैं। छात्रा ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें यह बताया गया कि,छात्रा की मौत का जिम्मेदार कॉलेज के अध्यापक महेंद्र सर, और शार्ग मैम हैं।
UTTAR PRADESH
6:56 AM, Jul 19, 2025
Share:


SKETCH SUCIDE BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। नोएडा में एक दुखद हादसा होने की खबर सामने आ रही है। यहा पर शारदा विश्वविद्यालय में BDS की छात्रा ने आत्महत्या कर ली हैं। छात्रा ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार BDS के अध्यापक महेंद्र सर और शार्ग मैम को बताया हैं। सुसाईट नोट ने छात्रा की मौत से परदा हटा दिया है।
दोनो टीचर उसे अपमानित करने में कसर नही छोडी
छात्रा ने अपने सुसाईट नोट में उल्लेख किया है कि किस प्रकार दोनो टीचर ने उसको जगह जगह अपमानित किया। उसकी हर मेहनत को बर्बाद करने का षडयंत्र रचा गया। छात्रा को असफल करने के लिए दोनो शिक्षकों ने अपनी मर्यादा की सीमाएं लांघ डाली। जिससे उसने आत्याहत्या कर ली । पुलिस सुसाइड नोट के माध्याम से इस मामले की जांच में जुट गई।
दोनो आरोपी शिक्षक गिरफतार,पूछतांछ जारी
छात्रा की आत्महत्या को लेकर यूनीवर्सिटी के स्टूडेंट के बीच काफी रोश है। आरोपी टीचर कठोर कार्यवाही को लेकर स्टूडेंट आक्रोशित है। जहां एक तरफ स्टूडेंट टीचर पर कार्यवाही की मांग कर रहे है तों वही आरोप है कि अन्दर खाने में कुछ टीचर दोनो आरोपी टीचरों को बचाने में जुटे है।