इंस्टाग्राम पर 12वीं की छात्रा से दोस्ती,डीएलएफ माई पैड बुलाकर किया दुष्कर्म
लखनऊ में एक हैवानियत की घटना उजागर हुई है। यहां पर युवक ने नाबालिक 12 वीं की छात्रा को हॉटल डीएलएफ माई पैड में बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।बताया जा रहा है कि,युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से छात्रा से दोस्ती की थी। युवक ने अपनी प्यारी — प्यारी बातो को लेकर छात्रा को अपने जाल मेे फंसाया और उससे रोजना बात करने लगे। छात्र भी युवक से बात करने लगी।
lucknow
2:06 PM, Oct 24, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में एक हैवानियत की घटना उजागर हुई है। यहां पर युवक ने नाबालिक 12 वीं की छात्रा को हॉटल डीएलएफ माई पैड में बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।बताया जा रहा है कि,युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से छात्रा से दोस्ती की थी। युवक ने अपनी प्यारी — प्यारी बातो को लेकर छात्रा को अपने जाल मेे फंसाया और उससे रोजना बात करने लगे। छात्र भी युवक से बात करने लगी। लेकिन युवक ने छात्रा की मासूमियत का फायदा उठाकर उससे अपनी नजदीकियां बडाई और उसको विश्वास दिलाया कि,युवक सच्चे दिल से उसको अब पसंद करने लगा है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके फंसाया
इंस्टाग्राम से युवक ने छात्रा से नकली दोस्ती की और उससे हॉटल डीएलएफ माई पैड में मिलने के लिए बुलाया। छात्रा भी बहुत दिनो से युवक से बात कर रही थी। जिसको लेकर छात्रा को युवक पर पूरा भरोसा था। उसी विश्वास को लेकर छात्रा घर मेे किसी को बिना बताए युवक से अकेले हॉटल में मिलने के लिए चली गई। लेकिल युवक की नियत में तो पहले से ही खोट थी। छात्रा जब युवक सये मिलने के लिए हॉटल पहुंची,तब युवक उसको बहाने से रूम मे ले गया और उसको नशीला पदार्थ पीलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को पकडा
घटना की जानकारी पाकर छात्रा के परिजन मौके पर मौजूद हुए और पुलिस को मामले की सारी वारदात के बारे मे जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को मौके से पकडा लिया। पुलिस की जांच के दौरान आरोपी की पहचान इंदिरा नगर निवासी तौकीर के रूप में हुई है।परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो व रेप की धाराओं में दर्ज मुकदमा किया गया है। छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

