भैंस चोरों से सावधान,डाला लेकर रात में कर रहे चोरी, ग्रामीणों ने घेरा तो भैंस और डाला छोडकर फरार
लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में इन दिनों भैंस चोर फिर से सक्रिय है। रात के अंधेरे में घर के सामने अहाते में बंधी भैंसों को डाला में भरकर रातोंरात बेचने का किया जा रहा है। कठवारा के चनवातारा गांव में सोमवार की रात लगभग एक बजे अज्ञात चोरों ने गांव के दो किसानों की तीन भैंस को चोरी कर लिया। गांव के बाहर डाला खडाकर वह लादने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने चोरों को घेर लिया। बचने का कोई उपाय न देखकर चोर डाला और भैंस छोडकर फरार हो गए।
UTTAR PRADESH
2:47 PM, Jul 29, 2025
Share:


भैंस चोरों द्वारा छोडे गए डाला और भैंस के साथ कठवारा चनवातारा के ग्रामीण सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में इन दिनों भैंस चोर फिर से सक्रिय है। रात के अंधेरे में घर के सामने अहाते में बंधी भैंसों को डाला में भरकर रातोंरात बेचने का किया जा रहा है। कठवारा के चनवातारा गांव में सोमवार की रात लगभग एक बजे अज्ञात चोरों ने गांव के दो किसानों की तीन भैंस को चोरी कर लिया। गांव के बाहर डाला खडाकर वह लादने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने चोरों को घेर लिया। बचने का कोई उपाय न देखकर चोर डाला और भैंस छोडकर फरार हो गए।
महिला किसान बोली तीन माह पहले भी चोरी हुई भैंस
महिला किसान राजरानी का आरोप है कि,सोमवार रात एक बजे घर के बाहर बंधी भैंस को कुछ अज्ञात चोर खोलकर डाला में लादने जा रहे थे। आवाज सुनकर घर से बाहर आयी तो आरोपी भागने लगे।इसी गांव के रहने वाले सुधीर गुप्ता का आरोप है कि,वह चन्द्रिका देवी रोड किनारे 15 नम्बर चौराहा पर स्थित अपनी दुकान पर दो भैंस रखी है। जहां पर अज्ञात चोरों ने रात में इन भैंसों को डाला में लादकर चोरी का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने ललकारा तो चोर डाला और भैंस छोडकर फरार
चनवातारा गांव और 15 नम्बर चौराहे की खुद को चारों तरफ से घिरता देखकर चोर चनवातारा कठवारा में डाला भैंस छोडकर फरार हो गए।इसके बाद सुबह दोनो ही किसानों ने पुलिस को सूचना देकर डाला सुपुर्द कर दिया और पुलिस को कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत दी है।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिहं ने बताया कि,पुलिस बरामद डाला के जरिए आरोपियों तक पहुेचेगी और भैंस चोरों के गैंग का पर्दाफाश करेगी।