लडकियों पर किए भददे कमेंट,विरोध करने वाले को ही पुलिस ने भेजा जेल,करंट से सब्जी विक्रेता की मौत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में बख्शी का तालाब के श्री बेकर्स के सामने सोमवार सुबह लगभग नौ बजे एक बाइक पर एक युवक और उसके पीछे दो युवतियां काम से घर लौट रहे थे। जबकि एक स्कूटी सवार युवक ने उनको क्रास करने के दौरान भददे कमेंट किए। आरोप है कि,पुलिस ने भददे कमेंट करने वाले को तो छोड दिया। उल्टे उनके साथी को जेल भेज दिया।
UTTAR PRADESH
1:02 PM, Jul 16, 2025
Share:


पुलिस सहायता केन्द्र बख्शी का तालाब सौ0 RExभारत
आर0के0बी0के पम्प पर हुई मारपीट सीसीटीवी में रिकार्ड
पीडित युवती ने बताया कि जब स्कूटी वाले युवक का पीछा किया गया स्कूटी वाला युवक आरकेबीके पम्प पर पेट्रोल डलवाने के लिए रुका। यहां पर उनके बाइक चालक साथी और भददे कमेंट करने वाले युवक के बीच मारपीट हुई। इसके बाद भददे कमेंट करने वाले युवक ने अस्ती क्रासिंग के पास अपने साथियों के संग मिलकर उनके साथ ही महेन्द्र को पीट दिया। जब पुलिस से इसकी लिखित शिकायत किया तो पुलिस ने उल्टा महेन्द्र को ही जेल भेज दिया। जबकि आरोपी को छोड दिया गया। घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि,एक दूसरे को क्रास करने के दौरान कहासुनी हुई। इसके बाद बाइक चालक महेन्द्र स्कूटी चालक को पम्प पर पीटा। जिसका सीसीटीवी फुटेज है। इसलिए उसे 151 में रिमांड पर लिया गया।
इटौंजा में करंट से सब्जी विक्रेता की मौत
इटौंजा के बेलवा गांव निवासी 49 वर्षीय जगतपाल की करंट लगने से मौत हो गई।घटना मंगलवार—बुधवार रात की है। प्रभारी निरीक्षक माक्रण्डेय यादव ने बताया कि,रात में जगतपाल सो रहा थां इसी दौरान तार टूटकर उसके उपर गिर गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक सब्जी बेचने का काम करता था। परिवार में पत्नी कान्ति,बेटा राजबीर और बेटी राधिका है।