लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में आज्ञत वाहन की टक्कर से चली गई बाइक सवार की जान
लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत वीरपुर के पास एक भीषण सडक हादसा होने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे को लेकर सडक पर रहगीरो के द्वारा लंबा जाम लगा हुआ है। इस हादसे को लेकर रहगीरो के द्वारा बताया जा रहा है कि,हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ है।
lucknow
4:38 PM, Nov 25, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश। लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत वीरपुर के पास एक भीषण सडक हादसा होने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे को लेकर सडक पर रहगीरो के द्वारा लंबा जाम लगा हुआ है। इस हादसे को लेकर रहगीरो के द्वारा बताया जा रहा है कि,हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ है। जिसको देखकर लोगो के होश उड गए। लगातार सडक हादसो को सिलसिला जारी हो रखा है। आए दिन सडक हादसे में लोगो को अपनी जान से हाथ — धोना पड रहा है। जिसको लेकर बवाल मचाया जा रहा है।
यातायात व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा यातायात व्यवस्था की लापरवाही पर बहुत ही ज्यादा आक्रोश दिखाई दे रहा है। लोगो का आरोप है कि,सडको हादसो को होना तो जैसे कि,आम बात हो गयी है।यहां पर लोग अपनी जान से हाथ गवा रहे है। लेकिन जिम्मेदारो के कानो में कोई भी गूंज नही सुनाई दे रही है। लोगो के द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर कई बार शिकायत भी की गई। लेकिन कोई भी एक्शन नही लिया जा रहा है। आखिर क्यो जिम्मेदारो को किसी की जान की परवाह नही हैं। वो तो आराम से बैठकर मजा कर रहे है। लेकिन लोगो के परिवार टूट रहे है।
पुलिस मौके पर मौजूद
हादसे को लेकर रहगीरो के द्वारा 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर तुरंत मौजूद हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि,सडक पर बाइक सवार का शव पडा हुआ है और लोगो के द्वारा जमकर बवाल मचा हुआ है। पुलिस ने मामले को शांत करवाया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।अभी फिलहाल इस मामले को लेकर कोई भी बात सामने नही आयी है। लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

