लोडर चढ गया बाइक सवार आशुतोष पर ,साथी घायल ,बीकेटी में सीतापुर हाइवे पर रात में हुआ हादसा
। बीकेटी के सीतापुर हाइवे पर तेज रफ़्तार कहर के चलते एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बीकेटी तहसील मोड चौकी से लगभग तीन सौ मीटर इटौंजा की तरफ बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में एक सेल्समैन युवक आशुतोष शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरी तरफ हादसे उसका साथी युवक शिवम मिश्रा घायल हुआ
lcuknow
1:30 PM, Oct 12, 2025
Share:


इसी लोडर की चपेट में आकर हुई आशुतोष की दर्दनाक मौत सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बीकेटी के सीतापुर हाइवे पर तेज रफ़्तार कहर के चलते एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बीकेटी तहसील मोड चौकी से लगभग तीन सौ मीटर इटौंजा की तरफ बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में एक सेल्समैन युवक आशुतोष शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरी तरफ हादसे उसका साथी युवक शिवम मिश्रा गंभीर रूप से घायल हुआ।
कान में लगी थी ईयर फोन की लीड
मृतक आशुतोष शुक्ला 34 वर्षीय आशुतोष मेलरुप से सीतापुर जनपद का रहने वाला है। वर्तमान समय में इटौंजा नगर पंचायत की वार्ड 10 पोस्ट ऑफिस के पास रहता है। पेशे से सेल्समैन आशुतोष हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड में सेल्समैन का काम करता है। वह अविवाहित है अवाले पैसे से सेल्समैन के रूप में हुई और मृतक की अभी तक शादी नही हुई थी।
पुलिस पहुंची तबतक कई वाहन उपर से निकल चुके थे
इस सड़क हादसे की जानकारी जब बीकेटी पुलिस को मिली तबतक आशुतोष के शरीर के उपर से कई वाहन गुजर चुके थे। जिससे उसका शरीर छत विछत हो गया था। पुलिस के मुताबिक वह शनिवार की रात लगभग 10 बजे अपने साथी शिवम मिश्रा के साथ राइडर बाइक से शहर में काम निपटाकर घर इटौंजा लौट रहे थे। वह हेलमेट नही लगाए हुए थे।उनके कान में ईयर फोन की लीड लगी थी। बीकेटी में तहसील मोड चौकी से लगभग 300 मीटर आगे इटौंजा की तरफ अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दिया।
बाइक पर सवार एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि,हादसे में बाइक पर सवार एक सेल्समैन युवक आशुतोष शुक्ला की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। लकिन उसके साथी युवक शिवम मिश्रा गंभीर से घायल हुआ थी। जिसको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां पर उसका डाक्टरो के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
वाहन लोडर को पुलिस ने किया बरामद
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि,घटना स्थल के आसपास काफी अंधेरा रहता है। बाइक सवार कान में लीड लगाए था।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर लोडर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।