भाजपा महिला बूथ अध्यक्ष ने छेडछाड का किया विरोध तो दबंगों ने पीटपीटकर किया मरणासन्न
लखनऊ के इटौजा इलाके में अरम्बा के पंडित पुरवा की रहने वाली रंजना साहू भाजपा की कार्यकर्त्ता है। बृहस्पतिवार की रात लगभग 11 बजे दबंग पुनीत रावत ,लल्लू रावत और मीनू रावत सहित दो तीन अज्ञात लोगों ने पीड़िता के घर पर हमला कर दिया। पीड़िता पर बाके से ताबड़ तोड़ कई वार करके वार करके उसे मरणासन्न कर दिया गया।
UTTAR PRADESH
6:16 AM, Jul 11, 2025
Share:


महिला को दंबगो ने पीटपीटकर किया मृत्यु के करीब फोटो — REx भारत ।
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौजा इलाके में अरम्बा के पंडित पुरवा की रहने वाली रंजना साहू भाजपा की कार्यकर्त्ता है। बृहस्पतिवार की रात लगभग 11 बजे दबंग पुनीत रावत ,लल्लू रावत और मीनू रावत सहित दो तीन अज्ञात लोगों ने पीड़िता के घर पर हमला कर दिया। पीड़िता पर बाके से ताबड़ तोड़ कई वार करके वार करके उसे मरणासन्न कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक को मिलकर बतायी आपबीती,बीट प्रभारी ने किया टाल मटोल
पीडिता रंजना साहू का आरोप है कि,इसके तीन दिन पहले प्रभारी निरीक्षक इटौंजा मार्कण्डेय यादव से मिलकर एक शिकायत दिया था। जिसमें पुनीत द्वारा छेड़खानी एवम अश्लील हरकते की परेशानी बतायी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बीट प्रभारी एसआई रमेश यादव को इस मामले में जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देश दिया। लेकिन बीट प्रभारी ने केवल आस्वासन देकर टाल दिया। इसकी वजह वह मौत के मुहाने पर खडी है। मेडिकल कॉलेज में जिन्दगी और मौत के बीच संघर्श कर रही रंजना साहू ने प्रभारी निरीक्षक इटौजा मार्कण्डेय यादव और बीट प्रभारी रमेश यादव पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
सुबह इटौजा थाने पर किया शिकायत रात में किया गया हमला
रंजना का आरोप है कि,बुधवार को भी इटौजा प्रभारी निरीक्षक से लगाई न्याय की गुहार लगाई। उसे फिर से केवल आस्वासन देकर चलता कर दिया गया। वह घर पहुंची लेकिन रात में एक बार फिर से दबंगों ने उसके घर हमला कर दिया। जिसमें उसके सिर बांका मारकर हमला किया गया। पुलिस की घोर लापरवाही का नतीजा हैं यदि समय पर दोषियों पर कार्यवाही होती तो यह घटना नहीं होती। मेरे सिर से बह रहे हर एक खून की बूँद इंसाफ़ मांग रही है।
पुलिस कर रही जांच
प्रभारी निरीक्षक इटौंजा मार्कण्डेय यादव ने बताया पुलिस टीम घटना को लेकर जांच की जा रही है । पहले भी शिकायत पर कार्यवाही की गई थी।