स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकेटी नगर पंचायत बेहतर से बेहतरीन
लखनऊ की बख्शी का तालाब नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में 62 वीं रैंर्किंग मिली है। पिछले साल की तुलना में नगर पंचायत बख्शी का तालाब ने जबरस्त छलांग लगाई है। 199 वें स्थान से एक साल में 62 वां स्थान प्राप्त करना, नगर पंचायत में स्वच्छता के मामले में बहुत बडी उपलब्धि प्राप्त हुई है।
UTTAR PRADESH
1:51 PM, Jul 18, 2025
Share:


लखनऊ की सबसे बडी नगर पंचायत कार्यालय बख्शी का तालाब सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ की बख्शी का तालाब नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में 62 वीं रैंर्किंग मिली है। पिछले साल की तुलना में नगर पंचायत बख्शी का तालाब ने जबरस्त छलांग लगाई है। 199 वें स्थान से एक साल में 62 वां स्थान प्राप्त करना, नगर पंचायत में स्वच्छता के मामले में बहुत बडी उपलब्धि प्राप्त हुई है।
कर्मचारियों और नगर पंचायत वासियों के सहयोग से बेहतर से बेहतरीन
नगर पंचायत चेयरमैन गनेश् रावत कहते है कि,बख्शी का तालाब नगर पंचायत लखनऊ की सभी नगर पंचायतों से बडी आबादी की नगर पंचायत है। यहां पर व्यवस्थाओं को डोर टू डोर प्रभावी कर पाना खुद में एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इस चुनौती से निपटने में हम लगातार सफल हो रहे है। इसका श्रेय नगर पंचायत के प्रत्येक निवासी और कर्मचारी को जाता है।
हम 199 से 62 वें स्थान पर पहुचे,मतलब मेहनत सफल हो रही
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चन्द्रभान ने बताया कि,नगर पंचायत बख्शी का तालाब द्वारा डोर टू डोर कूडा कलेैक्शन,साफ सफाई व प्रोसेसिंग पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।नगर पंचायत ओडीएफ प्लस प्लस की गयी है। उन्होने बताया कि,इसके लिए नगर पंचायत की पूरी टीम और यहां के निवासियों के सहयोग से सम्भव हो सका। जबकि पिछली रैंकिंग में नगर पंचायत 199वें स्थान पर रही थी।