लूट के प्रयास की घटना को दबा गई बीकेटी पुलिस,आरोपी को किया पाबंद
बख्शी का तालाब इलाके में मांझी पुल के पास हुई लूटपाट की घटना में ग्रामीणों की मदद से गिरफतार एक आरोपी को पुलिस ने मामूली धारा में पाबंद करके छोड दिया। जबकि विनय सिंह का आरोप है कि आरोपी शनि सिह ने अपने एक साथी के संग मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया।
UTTAR PRADESH
11:12 AM, Jul 14, 2025
Share:


ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकडा था लूट के प्रयास का आरोपी सौ0 पीडित के वीडियो से
उत्तर प्रदेश/लखनऊ।बख्शी का तालाब इलाके में मांझी पुल के पास हुई लूटपाट की घटना में ग्रामीणों की मदद से गिरफतार एक आरोपी को पुलिस ने मामूली धारा में पाबंद करके छोड दिया। जबकि विनय सिंह का आरोप है कि आरोपी शनि सिह ने अपने एक साथी के संग मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया।
पीडित ने खुद को बचाने के लिए आस—पास लोगो को पुकारा
पीडित ने बताया कि,वो 10 जुलाई 2025 को रात को करीब 10:16 बजे बीकेटी मामपुर से माल थाना क्षेत्र के मड़वाना गांव की ओर जा रहा थे। इसी दौरान कठवारा से मंझी रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल को दो अज्ञात युवको ने जबरदस्ती रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद पीडित ने भयभीत होकर आस — पास के लोगो को मदद के लिए चिल्लाकर बुलाया।
पुलिस और ग्रामीणो की मदद से एक को पकड़ा गया
पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शनि सिंह को पकडकर थाने भेजा गया। थाने पर आरोपी और उसके साथी के खिलाफ शिकायत भी दी गयी। लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को दो दिन बैठाया इसके बाद मामूली 151 की धारा में पाबंद करके लूट के प्रयास की घटना को निपटा दिया गया।
यूपी पुलिस को पीडित ने X हैडल पर किया ट्वीट
जब बीकेटी पुलिस ने घटना को लेकर कोई कार्यवाही नही किया तो पीडित ने यूपी पुलिस के X हैडल पर ट्वीट किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि,जांच में लूट के प्रयास के साक्ष्य नही पाए गए है। लेकिन पुलिस अभी भी जांच कर रही है।