काकोरी थाना क्षेत्र के कुढ़ा ईटगांव गांव में भैंस चोरी,मचा हडकंप
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के कुढ़ा ईटगांव गांव में भैंस चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है। गांव के ही अंकित पाल पर आरोप है कि, लालता प्रसाद की खेत में बंधी भैंस को चोरी कर डाले में लादकर बेच दिया। पीड़ित ने बताया कि,जब वो अपनी भैंस की चोरी की घटना को शिकायत की तो घुरघुरी तालाब चौकी इंचार्ज छत्रजीत सिंह ने कार्रवाई की जगह उल्टा दबाव डाला
lucknow
2:43 PM, Sep 22, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के कुढ़ा ईटगांव गांव में भैंस चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है। गांव के ही अंकित पाल पर आरोप है कि, लालता प्रसाद की खेत में बंधी भैंस को चोरी कर डाले में लादकर बेच दिया। पीड़ित ने बताया कि,जब वो अपनी भैंस की चोरी की घटना को शिकायत की तो घुरघुरी तालाब चौकी इंचार्ज छत्रजीत सिंह ने कार्रवाई की जगह उल्टा दबाव डाला कि,यह मामला यही पर खत्म कर दो। पीडित ने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया है कि,उन्होने उसको 20,000 दिलाकर समझौता कराने का प्रयास किया है। चोरी की बढती वारदातो को रोकने के अलावा पुलिस के द्वारा इस तरह की घटना को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही नारजगी जताई जा रही है।
अपराधियों के हौसले बुलंद होने से लोगो का जीना हराम
काकोरी क्षेत्र में चोरो के हौससे तो दिन —प्रतिदिन बुलंद होते ही जा रहे है। लोगो का आरोप है कि,पुलिस के द्वारा चोरी की बढती घटनाओ को लेकर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिसकी वजह चोरो को किसी का खौफ ही नही बचा है। चोरो के द्वारा आए दिन कोई भी घटना कर दी जाती है। लेकिन पुलिस चोरो को पकडने में नाकाम ही रहती है। इस मामले को लेकेर ग्रामीण का तो यहां तक आरोप है कि,पुलिस आरोपी का पक्ष ले रही है तभी पीडित के द्वारा भैंस चोंरी की शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कार्यवाही करने के अलावा उसको समझौता करने के लिए विवाश किया। इसीलिए पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल रहा है। लोगो के द्वारा चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए गए है। लोगो ने इस मामले को लेकर विभागीय जांच की मांग को किया है।