पटाखे जलाने पर दबंगो ने महिला और उसके भाईयो को निर्दयता से पीटा , वीडियो वायरल, ठाकुरगंज क्षेत्र की घटना
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की एक महिला के द्वारा वीडियो जारी किया गया। जिसमे महिला ने बताया है कि, उसका भाई मोहल्ले में पटाखे जला रहा था। तभी उसकी कहासुनी कृष्णम रस्तोगी से हो गई। महिला के मुताबिक, कृष्णम रस्तोगी समेत नितिन सिंह, लड्डू सिंह रस्तोगी और अमन रस्तोगी ने उसके भाई के साथ मारपीट की और जब उसने बीच-बचाव किया तो उसे भी पीटा गया।
lucknow
12:17 PM, Oct 25, 2025
Share:


पटाखे जलाने पर दबंगो ने महिला और उसके भाईयो के साथ की मारपीट सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की एक महिला के द्वारा वीडियो जारी किया गया। जिसमे महिला ने बताया है कि, उसका भाई मोहल्ले में पटाखे जला रहा था। तभी उसकी कहासुनी कृष्णम रस्तोगी से हो गई। महिला के मुताबिक, कृष्णम रस्तोगी समेत नितिन सिंह, लड्डू सिंह रस्तोगी और अमन रस्तोगी ने उसके भाई के साथ मारपीट की और जब उसने बीच-बचाव किया तो उसे भी पीटा गया। जिसको लेकर महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर न्याय की मांग की और कार्यवाही करने की अपील की।
मारपीट के बाद पीडिता को जान से मारने की धमकी
महिला का कहना है कि, आरोपी युवक के घर पर दर्जनों युवक थे। जहां जुआ और नशा हो रहा था। सभी युवकों ने मिलकर मेरे भाई को मारा और बीच बचाव करने पर मुझे भी बुरी तरह मारा व पीटा गया। इतना ही नही बल्कि उन लोगों के द्वारा मारपीट के बाद पीडिता को धमकी भी दी कि,अगर पुलिस से शिकायत की तो घर में घुसकर फिर मारेंगे।
पुलिस उल्टा कर रही है आरोपी का बचाव
घटना को लेकर पीडिता ने बताया है कि,वो अकेली अपने दो भाईयो के साथ रहती है। उसके माता — पिता उसके साथ नही रहते है। महिला ने आरोप लगाया कि, घटना के बाद जांच के लिए आए ठाकुरगंज थाने के तारा सिंह और एक कांस्टेबल ने बिना महिला कांस्टेबल के बिना और बिना किसी सर्च वारंट के उनके घर की तलाशी ली। जबकि, उन लोगो की कोई गलती नही थी। पीडिता ने रो — रोकर अपने साथ हुई वारदात के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

