कार चालक बासिक अहमद के साथ लूट, नशीले पदार्थ से बेहोश कर गाड़ी लेकर फरार
लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में चोरी की बढती घटनाओ के बीच एक चोरी की वारदात उजागर हुई है। चोरी की घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, कार चालक बासिक अहमद के साथ लूट की घटना हुई है। पहले नशीले पदार्थ से बेहोश किया गया उसके बाद चोर मौके से गाड़ी को लेकर फरार हो गए। कार चालक ने बताया कि,दो युवकों ने कानपुर के लिए गाड़ी बुक की और अमौसी एयरपोर्ट से पहले रोककर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया।
lucknow
12:16 PM, Sep 28, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOLGE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में चोरी की बढती घटनाओ के बीच एक चोरी की वारदात उजागर हुई है। चोरी की घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, कार चालक बासिक अहमद के साथ लूट की घटना हुई है। पहले नशीले पदार्थ से बेहोश किया गया उसके बाद चोर मौके से गाड़ी को लेकर फरार हो गए। कार चालक ने बताया कि,दो युवकों ने कानपुर के लिए गाड़ी बुक की और अमौसी एयरपोर्ट से पहले रोककर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया। जिसके चालक को बेहोश कर खेत में फेंका दिया गया। फिर चोर गाड़ी लेकर फरार हो गए। इस मामले को कार चालक ने नाका थाना में एफआईआर दर्ज कराई हैं। पुलिस मामले को लेकर रबाग से स्पॉट तक सीसीटीवी खंगाल रही है। अभी फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी की खोज की जा रही है।