मलिहाबाद क्षेत्र के महमूद नगर ढाल पर कार सवार ने बेजुबान कुत्ते को ठोकर मारी
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के महमूद नगर ढाल पर कार सवार के द्वारा बेजुबान कुत्ते को ठोकर मारी गई। कार की जोरदार टक्कर मारने की वजह से कुत्ता बहुत ही चेटिल हुआ। घटना को देखकर आस— पास के लोग जमा हुए। हादसे के बाद कुत्ता की हालत बहुत ही नाजुक हो गई। जिसको लेकरे लोगो ने मौके पर इलाज के लिए पशु डॉक्टर को कॉल किया। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही नाराजगी जताई जा रही है।
lucknow
12:06 PM, Sep 17, 2025
Share:


कार की जोरदार टक्कर से कुत्ता गंभीर रूप से घायल सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।मलिहाबाद थाना क्षेत्र के महमूद नगर ढाल पर कार सवार के द्वारा बेजुबान कुत्ते को ठोकर मारी गई। कार की जोरदार टक्कर मारने की वजह से कुत्ता बहुत ही चेटिल हुआ। घटना को देखकर आस— पास के लोग जमा हुए। हादसे के बाद कुत्ता की हालत बहुत ही नाजुक हो गई। जिसको लेकरे लोगो ने मौके पर इलाज के लिए पशु डॉक्टर को कॉल किया। इस घटना को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही नाराजगी जताई जा रही है। लोगो का कहना है कि,वाहन विभाग की लापरवाही की वजह से तेज रफ़्तार का कहर जारी है। आए दिन कहर के चलते कोई न कोई हादसा घटित होता ही रहता है। लेकिन आज तो हद ही हो गई। एक बेजुबान कुत्ते को भी इन लोगो ने अपना शिकार बना लिया। ऐसे लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चहिए।
मौके पर लोगों ने इलाज के लिए पशु डॉक्टर को किया कॉल
लोगो ने बताया कि,जब उन्होने घायल कुत्ते के इलाज के लिए को फोन किया तब पशु चिकित्सक ने कहा कि,देशी कुत्ते का इलाज करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।डॉक्टर की इस टिप्पणी से स्थानीय लोग बहुत ही आक्रोशित हुए। यह एक बेजुबानों दर्द की वजह से तडप रहा है। लेकिन इन लोगो को तो अपनी ही पडी है। इस बात को लेकर पशु प्रेमियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि, बेजुबानों के इलाज की उचित व्यवस्था की जाए। वरना ऐसे ही आए दिन बेजुबानों जानवारो की जान इलाज न मिलने पर चली जाएगी।