आउटर रिंग रोड पर सड़क हादसे में अज्ञात लोडर चालक पर केस दर्ज
लखनऊ के सैरपुर इलाके में मंगलवार की शाम हुए ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में बुधवार को मृतक श्री पाल यादव के शव का पोस्टामार्टम करवाने के लिए बाद उसे परिजनो को सौप दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
UTTAR PRADESH
3:21 PM, Jul 2, 2025
Share:


क्रेन की मदद से मलबे में फंसे किसान श्री पाल यादव का ट्रैक्टर निकालवाती पुलिस सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के सैरपुर इलाके में मंगलवार की शाम हुए ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में बुधवार को मृतक श्री पाल यादव के शव का पोस्टामार्टम करवाने के लिए बाद उसे परिजनो को सौप दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके साथ ही मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात लोडर चालक पर केस दर्ज किया गया है।
शाम चार बजे से लेकर रात दस बजे तक पुलिस ने हटवाया जाम
बीरमपुर गांव के पास आउटर रिंग रोड पर कूडे से भरा लोडर अनियंत्रित होकर पलटने पर पुलिस ने तीन हैड्रा के्न जेसीबी और एनएचएआई के हैवी टैक्टर की मदद से ढाई घंटे के प्रयास के बाद लोडर और कूडा हटवाया। इसके बाद दोनो लेन पर फंसे वाहनों का आवागमन बहाल करने के लिए पुलिस को रात दस बजे तक पसीना बहाना पडा।
आखिर तक डटे रहे यह अधिकारी
सैरपुर बीरमपुर निवासी 45 वर्षीय श्रीपाल यादव के शव को पोस्टामार्टम के लिए भेजने के बाद एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट के साथ बीकेटी,सैरपुर,महिंगवा,इटौजा,मलिहाबाद और फायर ब्रिगेट कर्मी डटे रहे। जब यहां आउटर रिंग रोड पर हरदोई,कानपुर रोड से आने वाला ट्रैफिक दिल्ली,अयोध्या रोड की तरफ आवागमन नही करने लगा तब तक सभी मौजूद रहे।
मृतक के परिवार के साथ संवेदना शासन का सहयोग दिलवाया जाएगा
एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने मृतक के परिवार में पत्नी विनीता बेटी तन्नू और बेटा यश को आस्वासन दिया है। प्रशासन और पुलिस उनके सहयोग में है। उनकी मांग के मुताबिक जो संभव हो सकेगा उनके परिवार को शासकीय सहायता दिलवायी जाएगी।