वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/case registered against four accused for exploiting a teenage girl incident in itaunja lucknow

किशोरी का शोषण करने वाले चार आरोपियों पर केस दर्ज,लखनऊ के इटौंजा की घटना

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक की सुसाइड करने की घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,आरेापी कल्लू यादव ने 15 वर्षीय मोहिनी को प्यार के जाल में फंसाकर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया। पहले युवक ने नाबालिक को शादी के सपने दिखाए और उसके साथ जीने और मरने की झूठी कसमे खाई।

lcuknow

7:13 PM, Oct 25, 2025

Share:

किशोरी का शोषण करने वाले चार आरोपियों पर केस दर्ज,लखनऊ के इटौंजा की घटना
logo

किशोरी का शोषण करने वाले चार आरोपियों पर केस दर्ज सौ0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक की सुसाइड करने की घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,आरेापी कल्लू यादव ने 15 वर्षीय मोहिनी को प्यार के जाल में फंसाकर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया। पहले युवक ने नाबालिक को शादी के सपने दिखाए और उसके साथ जीने और मरने की झूठी कसमे खाई। जब नाबालिक ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर युवक से शादी करने के लिए उससे बात कि,तब युवक ने उसके साथ दुर्व्यवहार करके उससे कहा कि,तुम छोटी जाति की हो। तुम जैसी छोटी जाति की लडकियो को फंसाकर मै उनको ऐसे ही छोड देता हूं। जिसके बाद युवक ने नाबालिक को सबकुछ भूल जोन को कहा। लेकिन नाबालिक यह सबकुछ बर्दाश्त नही कर पायी और उससे आत्माहत्या कर लिया।

किशोरी ने पिता ने बताई पूरी घटना

मृतका के पिता का आरोप है कि,उनकी बेटी नाबालिक थी। उसको अच्छे और बुरे की समझ नही होने की वजह से कल्लू यादव ने अपने झूठ प्यार के जाल में मेरी बेटी को फंसा लिया था। युवक के द्वारा उसकी बेटी का लगातार शोषण किया जा रहा था। बेटी युवक के प्यार में पूरी तरह से पागल थी। क्योकि,युवक ने बेटी को सच्चा विश्वास दिला रखा था कि,वो उससे सच्चे दिल से प्यार करता है। इसी वजह से बेटी ने युवक के कहने पर सबकुछ किया। लेकिन युवक तो बेटी का सिर्फ फायदा ही उठा रहा था। पिता ने अपनी बेटी को कई बार समझाने का प्रयास किया। मगर बेटी पूरी तरह से युवक की ओर जा चुकी थी और कुछ भी सोचने और समझने को तैयार ही नही थी।

भाई दूज की रात किशोरी को जबरदस्ती घर से उठाने पहुंच गए आरोपी

पुलिस को दी गई शिकायत में पिता राम आसरे ने बताया जा रहा है कि,23 अक्टूबर भाईदूज रात करीब 1: 30 बजे आरोपी अपने साथियों काके यादव,अजीत गौतम कल्लू की मां के साथ मोहिनी के पर लाठी—डंडे के बल पर घर लाने के​ लिए उसके घर जा धमके। इसको लेकर पिता के द्वारा विरोध किया गया रिश्तेदारों ने भी विरोध किया तो आरोपी मारपीट करते हुए चले गए।

  बेटी ने प्रताडित होकर किया सुसाइड

कल्लू यादव ने मोहिनी ने हमारी नाबालिक बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसका शोषण किया। इससे आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया। इसकी शिकायत पीडिता के पिता राम आसरे ने इटौजा पुलिस को घटना के दिन ही दिया था। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नही किया। शनिवार की दोपहर दो बजे जब शव पोस्टमार्टम के बाद महोना स्थित उसके घर पहुंचा तो परिजनों ने एफआईआर दर्ज करने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस और पीएसी बल की मौजदूगी में शव का अंतिम संस्कार करवाया गया। राम आसरे की शिकायत पर चार आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया ।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.