राष्ट्रीय युवा दिवस पर समाजसेवी अवधेश साहू को “राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड” से सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री
राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन एवं प्रेरणादायी अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले समाजसेवी अवधेश साहू को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सर्वोच्च युवा सम्मान “स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड” से सम्मानित किया जाएगा। यह गरिमामयी सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
lucknow
12:19 PM, Jan 11, 2026
Share:


संघर्ष, सेवा और संकल्प की मिसाल बने अवधेश साहू सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन एवं प्रेरणादायी अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले समाजसेवी अवधेश साहू को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सर्वोच्च युवा सम्मान “स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड” से सम्मानित किया जाएगा। यह गरिमामयी सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
दो वर्ष की आयु में पिता का साया उठ जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी
समाजसेवी अवधेश साहू का जीवन संघर्ष, साधना और सेवा का प्रेरक संगम है। अत्यंत साधारण और अभावों से भरे परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने कभी परिस्थितियों को अपने मार्ग की बाधा नहीं बनने दिया। पढ़ाई जारी रखने के लिए उन्होंने मजदूरी तक की, लेकिन शिक्षा और समाज सेवा के अपने लक्ष्य से कभी विचलित नहीं हुए।इस पुरस्कार का श्रेय वे अपनी अनपढ़ माता जी को देते हैं, जिन्होंने मात्र दो वर्ष की आयु में पिता का साया उठ जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने स्वयं मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण किया और अपने पुत्र को पढ़ा-लिखाकर योग्य बनाया। माँ का यह त्याग, संघर्ष और ममता ही अवधेश साहू के जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा बनी।
हजारों जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं के मार्गदर्शन, महिला सशक्तिकरण तथा गरीब, असहाय और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर और निःस्वार्थ भाव से कार्य किया है। उनके प्रयासों से हजारों जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है और समाज में सेवा की चेतना सुदृढ़ हुई है।यह गौरव का विषय है कि, अवधेश साहू इससे पूर्व भी पूरे जनपद और उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर चुके हैं, जब भारत सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 2019–20 के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
“स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड” युवाओं को चरित्र निर्माण
राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिया जाने वाला “स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड” युवाओं को चरित्र निर्माण, सेवा और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा देता है। इस दृष्टि से अवधेश साहू इस सम्मान के पूर्णतः योग्य हैं। क्योंकि उनका संपूर्ण जीवन स्वामी विवेकानंद जी के विचारों — “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो” — का सजीव उदाहरण है।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, युवाओं, शिक्षाविदों एवं क्षेत्रवासियों में अत्यंत हर्ष और गर्व का वातावरण है। सभी ने अवधेश साहू को इस ऐतिहासिक सम्मान के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया है।यह सम्मान केवल एक व्यक्ति की उपलब्धि नहीं, बल्कि यह माँ के त्याग, बेटे के संघर्ष और समाज सेवा के संकल्प की उस यात्रा का सम्मान है, जो हर युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

