गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरो ने पुलिस विभाग के दरोगा के घर में किया हाथ साफ
लखनऊ।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरो ने पुलिस विभाग के दरोगा जी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के घर पर चोरी की वादात को लेकर यह विषय चर्चा में बना हुआ है। चोरी बढती घटनाओ को लेकर पुलिस से आम जनता आस लगाकर बैठी हुई कि,पुलिस के द्वारा चोरो के बुंलद हो चुके हौसलो पर रोक लगाई जाएगी। लेकिन लगता है कि,गोसाईगंज पुलिस का डर चोरों पर समाप्त हो गया है।
lucknow
5:27 PM, Sep 27, 2025
Share:


चोरो ने पुलिस विभाग के दरोगा के घर में किया हाथ साफ सौ0 RExpressभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरो ने पुलिस विभाग के दरोगा जी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के घर पर चोरी की वादात को लेकर यह विषय चर्चा में बना हुआ है। चोरी बढती घटनाओ को लेकर पुलिस से आम जनता आस लगाकर बैठी हुई कि,पुलिस के द्वारा चोरो के बुंलद हो चुके हौसलो पर रोक लगाई जाएगी। लेकिन लगता है कि,गोसाईगंज पुलिस का डर चोरों पर समाप्त हो गया है। मुख्यालय में तैनात दरोगा के घर पर ही चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोर लाखों के जेवर व नगदी लेकर मौके से फरार हो गए।यह एक बेहद ही शर्म की बात है कि,एक पुलिस के घर पर चोरी की वारदात हुई है।

चोर लाखों के जेवर व नगदी लेकर हुए फरार सौ0 RExpressभारत
चोरो ने दरोगा के घर को बनाया निशाना
चोरी की घटना के समय दारोगा दिल्ली ट्रेनिंग पर गए थे और उनकी बीवी बच्चों को छोड़ कर मैके गई हुई थी। जिसका फायदा उठाकर चोरो ने उनके घर को निशना बनाया। चोरो को लगता है बिल्कुल ही पुलिस का घर नही बचा है। तभी तो इस बार तो पुलिस के घर को निशाना बनाकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। चोरो ने दारोगा के वहां चोरी की घटना को अंजाम देकर यह बताने की कोशिश की है कि,उनको किसी का डर नही है। वो कानून से बहुत ही दूर निकल चुके है। चोरो का कोई कुछ नही बिगाड सकता है। लोगो के द्वारा इस घटना की बहुत ही ज्यादा निंदा की जा रही है। लोगो के अंदर तो एक ही सवाल है जब पुलिस के घर को चोरो ने नही छोडा तो आम लोगो की तो क्या ही हालत होगी।