काकोरी थाना क्षेत्र के मौदा गांव में चोरो के हौसले बलुद,खुलेआम पुलिस को चुनौती
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के मौदा गांव में एक बार फिर से बड़ी चोरी की घटना घटित हुई। चोरी की बढती घटनाए तो रूकने का नाम ही नही ले रही है।बताया जा रहा है कि, पुलिस के द्वारा 14 अगस्त की रात पत्रकार राजन भारती के घर हुई चोरी की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं थी कि,बीती रात चोरों ने फिर से उनके घर को निशाना बना लिया। इस घटना को लेकर लोगो के अंदर दहशत का माहौल हो गया है।
lucknow
3:11 PM, Sep 25, 2025
Share:


पत्रकार राजन भारती के घर में दोबारा हुई चोरी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के मौदा गांव में एक बार फिर से बड़ी चोरी की घटना घटित हुई। चोरी की बढती घटनाए तो रूकने का नाम ही नही ले रही है।बताया जा रहा है कि, पुलिस के द्वारा 14 अगस्त की रात पत्रकार राजन भारती के घर हुई चोरी की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं थी कि,बीती रात चोरों ने फिर से उनके घर को निशाना बना लिया। इस घटना को लेकर लोगो के अंदर दहशत का माहौल हो गया है। चोरो के बढते हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते ही जा रहे है। चोरी की घटनाए कम होने की बजाए तेजी से बढ रही है।
ग्रामीणों में दहशत और गहरा आक्रोश
चोरी की घटनाओ तेजी से बढती ही जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत और गहरा आक्रोश है। लोगो का कहना है कि,चोरो के हौसले बहुत ही बुलंद हो गए है। चोरो को कानून का तोडा भी डर नही बचा है। जिसकी वजह से खुलेआम अभी तक घूम रहे है और आम जनता को परेशान करने की तैयारी में जुटे हुए है। चोरी की बढती वारदातो के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही सामने आ रही है। लोगो के अंदर बहुत ही ज्यादा डर घर बनाकर बैठ गया है कि,लोगो को अपने घरो से बाहर जाने के लिए हजार बार सोचना पडता है। कुछ लोग तो अपने घर में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग
पत्रकार राजन भारती ने बताया है कि,उनके घर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर पुलिस के द्वारा पकडे नही गए।तो वो शांत नही रहेगे। चोरी की बढती घटनाए बहुत ही तेजी से बढ रही है। जिस पर कानून के द्वारा कोई कदम नही उठाया जा रहा है। जिसकी वजह से लोगो का जीना हराम हो गया है। इसीलिए पत्रकार संगठन के साथ मिलकर चौकी और थाने का घेराव करेंगे तथा सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग को किया जाएगा । ताकि,बढते जा रहे अपराध पर रोक लग सके।
पुलिस की लापरवाही आई सामने
ग्रामीणों का आरोप है कि,चोरी की बढती घटनाओ को चौकी और थाने की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। चोर खुलेआम वारदातो को अंजाम देकर कानून को चुनौती दे रहे है। लेकिन पुलिस चोरो को पकडा ही नही पा रही है। पुलिस की गैर जिम्मेदारी की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद कर दिए हैं। लेकिन अब आम जनता बहुत ही परेशान हो गई है। जिसको लेकर लोगो के द्वारा चोरी की बढती वारदातो को लेकर निंदा की जा रही है। इसके साथ ही कानून पर लापरवाही का आरोप भी लगया जा रहा है।