लखनऊ में हनुमान मंदिर दान प़त्र से लाखो की चोरी
लखनऊ।मड़ियांव क्षेत्र आईआईएम रोड पर चोरों के आतंक से चोरी के मामलो का आना जारी । जहां पर चोरो ने मंदिर को भी नही छोडा।भटपुरवा गांव में चोरों ने भगवान के मंदिर में रखे दान पात्र में से लाखो से भी ज्यादा पैसे की चोरी की। स्थानीय लोगों ने पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पहुची।
UTTAR PRADESH
2:54 PM, Jun 27, 2025
Share:


चारो ने किया हनुमान मंदिर में हाथ साफ स्केच — GOOGLE
उत्तर प्रदेश/लखनऊ।मडियांव क्षेत्र के आईआईएम रोड पर चोरों के आतंक से चोरी की मामले बढ रहे है। यहां पर चोरो ने भटपुरवा स्थित मंदिर को भी नही छोडा है। गांव के हनुमान मंदिर पर रखे दानपात्र से चोरी कर ली गई। इसमें लाखों रुपए का कैश चोरी बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मडियांव पुलिस घटना की जांच कर रही है। इधर चोरी की बढती घटनाओं से क्षेत्र में लोगों के बीच पुलिस की सुस्त गस्त के प्रति नाराजगी है।
सतर्क रहें मंदिर और घरों के आसपास संदिग्धों की सूचना पुलिस को दें
चोरी की बढती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने अपनी गस्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही ग्रामीणों को भी सतर्क किया गया है कि वह अपने घरों और मंदिर के आसपास संदिग्धों की सूचना पुलिस को दें। जिससे चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।