गोरखपुर में जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी शिकायतें,जांचा निस्तारण
गोरखपुर में शनिवार को सीएम योगी ने जनता दरबार लगाया। यहां पर गोरखपुर और आपापास के जनपदों से आए फरियादियों की उन्होने शिकयतों सुनी।सीएम ने कई विभागीय अधिकारियों से शिकायत निस्तारण में लिए गए फीड बैक को भी जांचा है।
UTTAR PRADESH
5:07 AM, Jun 28, 2025
Share:


गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान फरियाद सुनते सीएम योगी सौ0 सीएम मीडिया सेल
उत्तर प्रदेश।गोरखपुर में शनिवार को सीएम योगी ने गोरखधाम मंदिर परिसर में दरबार लगाया। यहां पर गोरखपुर और आपापास के जनपदों से आए फरियादियों की उन्होने शिकयतों सुनी।सीएम ने कई विभागीय अधिकारियों से शिकायत निस्तारण में लिए गए फीड बैक को भी जांचा है। फरियादी से बात करके सीएम योगी यह जाना कि शिकायत किए गए निस्तारण से वह संतुष्ट है अथवा नही।
राष्ट्रपति का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा,सीएम ने जांची तैयारियां
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के साथ साथ राष्ट्रपति के द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय गोरखपुर दौरे को लेकर तैयारियां जाची है। 30 जून को वह गोरखपुर आ रही है। उन्होने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ तैयारियों पर समीक्षा बैठक भी की है। उन्होने हवाई सर्वेक्षण भी किया है।
नन्ही बिटिया के इलाज में मदद और आवास की मांग को लेकर आयी एक महिला को सीएम ने आस्वासन दिया कि बिटिया इलाज करवाएंगे और आवास भी दिलवाएंगे। शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के पास सीएम खुद पहुंचे।